विनेश फोगाट की घर वापसी से पहले बहन गीता के ट्वीट ने मचाया सोशल मीडिया में बवाल
विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक के बाद साझा किए इमोशनल पोस्ट में ताऊ महावीर फोगाट का जिक्र नहीं होने की वजह से सोशल मीडिया में बवाल मचा है। चचेरी बहन गीता फोगाट ने अप्रत्यक्ष रूप से उनके खिलाफ हमलावर रूप अख्तियार कर लिया है।
विनेश फोगाट
- विनेश फोगाट पेरिस से वापस लौटीं स्वदेश
- विनेश अपनी पोस्ट में ताऊ महावीर का नाम भूलीं
- बहन गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर दिखा दिया आईना
नई दिल्ली: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद निराशाजनक रूप से बगैर पदक लिए वापस स्वदेश लौट आईं। उनके समर्थकों ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया। फाइनल मुकाबले से पहले वजन 100 ग्राम अधिक होने की वजह से विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। ऐसे में उन्होंने सीएएस से खुद को साझा रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी। विनेश की इस अपील को सीएएस ने खारिज कर दिया था।
महीवार फोगाट का नाम भूलीं विनेश
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट ने तीन पन्नों की एक भावुक पोस्ट फैन्स के साथ साझा की थी। उस पोस्ट में उन्होंने अपने करियर, संघर्ष, पहलवानों का विरोध प्रदर्शन और पेरिस के हालिया मामले के बारे में चर्चा की। करियर में उनकी जब किसी ने कहीं भी मदद की उन सभी का विनेश ने शुक्रिया अदा किया लेकिन इस दौरान वो अपने पहले गुरु और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पहलवान और अपने ताऊ महावीर फोगाट के नाम का जिक्र करना भूल गईं। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में महावीर फोगाट की बड़ी बेटी गीता फोगाट ने एक क्रिप्टिक ट्वीट करके विनेश का आईना दिखाया है।
गीता ने कहा, छल का फल छल
गीता ने सोशल मीडिया पर लिखा, कर्मों का फल सीधा सा है 'छल का फल छल 'आज नहीं तो कल। गीता किसके साथ हुए छल और उसके फल की बात कर रही हैं ये तो स्पष्ट नहीं है लेकिन लोग इसे विनेश फोगाट से ही जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक में जो हुआ वो उनके कर्मों का फल है।
सोशल मीडिया पर हो रही है विनेश की आलोचना
हालांकि गीता ने पवन सरोहा के ट्वीट को साझा किया जिसमें लिखा है जिसमें विनेश की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा है, विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे। इससे साफ होती है कि गीता अपने पोस्ट के जरिए क्या और किसे बताना चाहती हैं। हालांकि विनेश की ओर से अबतक इस बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: सजकर तैयार हो चुका है मंंच, चेन्नई-मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर-थॉमस की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited