चोटों से परेशान होकर इस दिग्गज फुटबॉलर ने खेल को कहा अलविदा

Mesut Ozil retires: फुटबॉल फैंस और जर्मन फुटबॉल टीम को बुधवार को तब करारा झटका लगा जब उनके स्टार खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने अचानक फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला सुना दिया। ओजिल ने चोटों से परेशान होकर ये फैसला लिया।

Mesut Ozil retires from football

मेसुत ओजिल ने लिया संन्यास (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

जर्मनी के पूर्व मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने चोटों से परेशान होकर बुधवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 34 साल के खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मुझे 17 साल तक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर खेलने का सम्मान मिला और मैं इस मौके के लिए शुक्रगुजार हूं।’’

जर्मनी की 2014 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ओजिल ने कहा, ‘‘हाल के हफ्तों और महीनों में कुछ चोटें लगी जिससे स्पष्ट हो गया कि अब फुटबॉल के बड़े मंच को छोड़ने का समय आ गया है।’’

मेसुत ओजिल ने जर्मनी की सीनियर फुटबॉल टीम के लिए 2009 से 2018 के बीच 92 मैचों में 23 गोल किए। जबकि अपने सीनियर फुटबॉल करियर में तमाम फुटबॉल क्लबों से खेलते हुए उन्होंने 427 मचों में 73 गोल किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited