Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को पटखनी देकर जर्मनी बना वर्ल्ड चैंपियन
जर्मनी ने डिफेंडिग चैंपियन बेल्जियम को 15वें हॉकी विश्व कप के फाइनल में पेनल्टीशूट आउट में 5-4 के अंतर से मात देकर एक बार फिर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
जर्मनी हॉकी टीम(साभार Hockey India)
भुवनेश्वर: जर्मनी ने डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया। फुल टाइम तक दोनों टीमों 3-3 की बराबरी पर थीं। ऐसे में हार जीत का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें जर्मनी ने 5-4 से बाजी मारकर विश्व चैंपियन बन गई। बेल्जियम का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बनने का सपना टूट गया। जर्मनी का ये तीसरा विश्व कप खिताब है।
फर्स्ट क्वार्टर में 0-2 से पिछड़ गया था जर्मनीजर्मनी मे मैच में शानदार वापसी की। मैच के पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने 2 गोल करके जर्मनी को बैकफुट पर धकेल दिया था। बेल्जियम के लिए पहला गोल मैच के नौवें मिनट में वैन फ्लोरेंट ओबेल ने फील्ड गोल के रूप में किया। इसके एक मिनट बाद टैंगू कोसनेस ने एक मिनट बाद ही एक और फील्ड गोल करके बेल्जियम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने हासिल की बढ़त सेकेंड हाफ में जर्मनी ने 28वें मिनट में पेनल्टीकॉर्नर के जरिए अपना खाता खोला। हॉफ टाइम तक बेल्जियम की टीम 2-1 से आगे चल रही थी। लेकिन सेंकेंड हाफ में जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर के दसवें और मैच के 40वें मिनट में दूसरा गोल करके बराबरी क ली।
2 मिनट रहते बेल्जियम ने की बराबरी मैच के चौथे आर आखिरी क्वार्टर की शुरुआत 2-2 की बराबरी के साथ हुई। ऐसे में जर्मनी ने दूसरे मिनट में फील्ड गोल करके 3-2 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन मैच के आखिरी 2 मिनट बचे थे तब बून टॉम ने पेनल्टीकॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया। इसके बाद और कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट राउंड में चला गया।
14वें स्ट्रोक में हुआ पेनल्टी शूट में हार-जीत का फैसलापेनल्टी शूट आउट में पहले स्ट्रोक के बाद जर्मनी ने 1-0 की बढ़त बना ली। पांच स्ट्रोक के बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। इसके बाज मिले दो स्ट्रोक को जर्मनी गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाने में सफल रहा और बेल्जियम ऐसा कर पाने में नाकाम रहा। ऐसे में जर्मनी ने खिताब 3-3( 5-4) के अंतर से अपने नाम कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited