Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को पटखनी देकर जर्मनी बना वर्ल्ड चैंपियन

जर्मनी ने डिफेंडिग चैंपियन बेल्जियम को 15वें हॉकी विश्व कप के फाइनल में पेनल्टीशूट आउट में 5-4 के अंतर से मात देकर एक बार फिर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

जर्मनी हॉकी टीम(साभार Hockey India)

भुवनेश्वर: जर्मनी ने डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया। फुल टाइम तक दोनों टीमों 3-3 की बराबरी पर थीं। ऐसे में हार जीत का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें जर्मनी ने 5-4 से बाजी मारकर विश्व चैंपियन बन गई। बेल्जियम का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बनने का सपना टूट गया। जर्मनी का ये तीसरा विश्व कप खिताब है।

संबंधित खबरें

फर्स्ट क्वार्टर में 0-2 से पिछड़ गया था जर्मनीजर्मनी मे मैच में शानदार वापसी की। मैच के पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने 2 गोल करके जर्मनी को बैकफुट पर धकेल दिया था। बेल्जियम के लिए पहला गोल मैच के नौवें मिनट में वैन फ्लोरेंट ओबेल ने फील्ड गोल के रूप में किया। इसके एक मिनट बाद टैंगू कोसनेस ने एक मिनट बाद ही एक और फील्ड गोल करके बेल्जियम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

संबंधित खबरें

तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने हासिल की बढ़त सेकेंड हाफ में जर्मनी ने 28वें मिनट में पेनल्टीकॉर्नर के जरिए अपना खाता खोला। हॉफ टाइम तक बेल्जियम की टीम 2-1 से आगे चल रही थी। लेकिन सेंकेंड हाफ में जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर के दसवें और मैच के 40वें मिनट में दूसरा गोल करके बराबरी क ली।

संबंधित खबरें
End Of Feed