Longest Goal: गोलकीपर ने एक छोर से दूसरे छोर पर दागा गोल, दुनिया हैरान, वायरल वीडियो देखिए

Longest goal in football: फुटबॉल इतिहास में आपने कई गोल देखे होंगे लेकिन इस बार एक ऐसा गोल हुआ है जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। ये गोल किया है एक गोलकीपर ने। वो भी आगे जाकर नहीं बल्कि अपने गोल से दूसरे छोर पर विरोधी टीम के गोल में बॉल पहुंचा दी।

Longest goal in football

संभावित रूप से फुटबॉल में सबसे लंबा गोल (TNT Sports Chile)

Longest goal in football: फुटबॉल के मैदान पर जब दर्शक पहुंते हैं तो अगले 90 मिनट तक या फिर एक्स्ट्रा टाइम में भी वो पल-पल सिर्फ एक चीज देखने को तरसते रहते हैं, और वो है गोल। मैदान पर 20 खिलाड़ी किसी तरह दूसरी टीम के गोल में गेंद पहुंचानेे की कोशिश में जुटे रहते हैं, जबकि बाकी दो खिलाड़ी यानी गोलकीपर गोल बचाने के लिए मेहनत करतेे नजर आते हैं। लेकिन एक ताजा वीडियो वायरल है जिसमें एक गोलकीपर ने ही गोल कर दिया, वो भी अपने छोर से सीधे दूसरे छोर के गोल में।

मामला चिली की शीर्ष सॉकर लीग के मुकाबले का है जहां कोबरेसल और कोलो-कोलो टीमों के बीच मैच चल रहा था। मैच के 77वें मिनट में जब कोबरेसल की टीम पहले से 2-0 की बढ़त के साथ मजबूत नजर आ रही थी, तभी उनकी टीम के अर्जेंटीनी गोलकीपर लियान्ड्रो रेकिना ने अपने गोल से खड़े-खड़े एक ऐसा जबरदस्त शॉट लगाया जिस पर गेंद पूरा मैदान पार करते हुए दूसरे छोर पर विरोधी टीम के गोल में जा पहुंची।

देखिए उस गोल का वीडियो

इस गोल को 101 मीटर का माना जा रहा है और सबसे लंबे गोल का विश्व रिकॉर्ड 96.01 मीटर का है। अगर वाकई ये गोल 101 मीटर का है, जिसकी पुष्टि जल्द हो जाएगी तो ये नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited