पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा
26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स टीम की अगुवाई गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा करेंगे। भारतीय एथलेटिक्स टीम इस बार 28 खिलाड़ी शामिल होंगे जिसमें 17 पुरुष और 11 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

नीरज चोपड़ा (साभार-X)
मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत की 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे। टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले और मौजूदा विश्व चैंपियन चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की तैयारी के सिलसिले में डायमंड लीग के अंतिम चरण में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। भारतीय एथलेटिक्स टीम में 17 पुरुष और 11 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। चोपड़ा के अलावा इनमें एशियाई खेलों के चैंपियन अविनाश साबले, तेजिंदरपाल सिंह तूर और बाधा दौड़ के धावक ज्योति याराजी जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं।
पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब और राजेश रमेश शामिल हैं। इस टीम ने हाल में विश्व चैंपियनशिप में अमेरिका की टीम को पीछे छोड़कर सनसनी मचा दी थी। पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड की स्पर्धाएं एक अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम इस प्रकार है:
पुरुष: अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज़), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अबुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी पैदल चाल), मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4x400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4x400 मीटर रिले), सूरज पंवार (पैदल चाल मिश्रित मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद)।
महिला: किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज़ और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), अन्नू रानी (भाला फेंक), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4x400 मीटर रिले), प्राची (4x400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली के मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? देखें मौसम का हर अपडेट

CSK vs RR Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited