National Sports Awards: निशानेबाज मनु भाकर, डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 32 को अर्जुन अवॉर्ड
Khel Ratna Award: सरकार ने महिला निशानेबाज खिलाड़ी मनु भाकर को खेल रत्न से नवाजा है। भाकर के अलावा भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को भी खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
गुकेश, मनु, हरमनप्रीत सहित चार को खेल रत्न पुरस्कार (Instagram)
Khel Ratna Award: भारत सरकार ने महिला निशानेबाज मनु भाकर को खेल रत्न से नवाजने का फैसला लिया है। भाकर के अलावा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को भी खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
खेल मंत्रालय ने इस बार चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का बड़ा फैसला किया। जिसमें शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश इतिहास रचेंगे क्योंकि वो इस पुरस्कार को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे। इसके अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं।
अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ी
ज्योति याराजी (एथलेटक्सि)
अन्नू रानी (एथलेटक्सि)
नीटू (मुक्केबाजी)
स्वीटी (मुक्केबाजी)
वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
सलीमा टेटे (हॉकी)
अभिषेक (हॉकी)
संजय (हॉकी)
जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
सुखजीत सिंह (हॉकी)
राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स)
प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
एच होकातो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)
नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन)
थुलासिमथी मुरुगेसन (पैरा-बैडमिंटन)
नित्या श्री सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)
कपिल परमार (पैरा-जूडो)
मोना अग्रवाल (पैरा-शूटिंग)
रूबीना फ्रांसिस (पैरा-शूटिंग)
स्वप्निल सुरेश कुसले (शूटिंग)
सरबजोत सिंह (शूटिंग)
अभय सिंह (स्क्वाश)
साजन प्रकाश (तैराकी)
अमन (कुश्ती)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS: बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो सकती... बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने कही यह बात
BCCI New Secretary: बीसीसीआई सचिव बनेंगे सैकिया, इन्होंने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने अपने ही गेंदबाज के प्रदर्शन पर कह दी बड़ी बात
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया... पंत की बल्लेबाजी पर क्रिकेट के भगवान ने दिया बड़ा बयान
Jasprit Bumrah Fitness Update: जानिए कैसा है जसप्रीत बुमराह की चोट का हाल, क्यों जाना पड़ा था स्कैन के लिए अस्पताल?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited