PT Usha: 'पय्योली एक्सप्रेस' बनीं RS पीठासीन अधिकारी, बोलीं- बड़े अधिकार के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है

27 जून 1964 को जन्मीं पीटी उषा देश की जानी-मानी ओलंपियन, धावक और एथलीट रही हैं। मौजूदा समय में वह राज्य सभा सदस्य हैं और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं।

संसद के उच्च सदन राज्य सभा में गुरुवार (नौ फरवरी, 2023) को पीठासीन अधिकारी की जगह बैठी हुईं पीटी उषा। (स्क्रीनग्रैबः संसद टीवी)

पय्योली एक्सप्रेस (Payyoli Express) के नाम से मशहूर एथलीट पीटी उषा (PT Usha) गुरुवार (नौ फरवरी, 2023) को नए रोल में नजर आईं। उन्हें संसद के उच्च सदन राज्य सभा में सत्र की अध्यक्षता का मौका और वह इस दौरान पीठासीन अधिकारी की सीट पर बैठीं। उषा ने इसके बाद सदस्यों की बातें सुनीं और वही किया, जो एक जिम्मेदार पीठासीन अधिकारी को करना रहता है।

संबंधित खबरें

उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से पीठासीन अधिकारी की सीट पर बैठने से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया। 29 सेकेंड की इस क्लिप में वह सदन के सदस्यों की बातें सुनती नजर आईं। उन्होंने इसके साथ ही लिखा- मैंने जब राज्य सभा के सत्र की अध्यक्षता की, तब मुझे फ्रैंकलिन डी.रूसवेल्ट की कही उस बात का अहसास हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था- बड़ी शक्ति या अधिकार के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed