Gujarat Giants vs U Mumba Live Streaming: जीत के रथ पर सवार है दोनों टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

Gujarat Giants vs U Mumba Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग के 7वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स का सामना यू मुंबा से होगा। दोनों ही टीम विजय रथ पर सवार है और अपने-अपने मुकाबले जीत कर यहां पहुंचे हैं।

PKL 10 Live Streaming

गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा (साभार-Twitter)

प्रो कबड्डी लीग के 7वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स का सामना यू मुंबा से होगा। दोनों ही टीम अब तक अजेय रही है। गुजरात जाएंट्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जबकि यू मुंबा की टीम केवल एक मुकाबला खेल कर यहां पहुंची है। गुजरात जाएंट्स ने ओपनिंग मैच में तेलुगु टाइटंस और फिर बेंगलुरु बुल्स को हराया था, जबकि यू मुंबा की बात करें तो उसने यूपी योद्धा के खिलाफ 34-31 से जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों में से किसी एक का विजय रथ रुकना तय है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

कब खेला जाएगा Gujarat Giants और U Mumba के बीच यह मुकाबला? (Gujarat Giants vs U Mumba Match Date)

गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच यह मुकाबला 5 दिसंबर, मंगलवार को खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा Gujarat Giants और U Mumba के बीच यह मुकाबला? (Gujarat Giants vs U Mumba Match Time)

Gujarat Giants और U Mumba के बीच यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।

टीवी पर कहां देख सकते हैं Gujarat Giants और U Mumba के बीच यह मुकाबला? (Gujarat Giants vs U Mumba Match On Tv)

Gujarat Giants और U Mumba के बीच यह मुकाबला टीवी पर आप स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

Gujarat Giants और U Mumba के बीच इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? Gujarat Giants vs U Mumba Match Live Streaming)

Gujarat Giants और U Mumba के बीच इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप बिना किसी शुल्क के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited