Gulveer Big Record: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गुलवीर ने तोड़ा 16 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड
Gulveer singh Broke 16 Year Race Record: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गुलवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में द टेन प्रतियोगिता में गुलवीर ने पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में 16 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी हीट में दूसरा स्थान हासिल किया।
गुलवीर सिंह। (फोटो- SAI Media Twitter)
Gulveer Big Record: एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एथलीट गुलवीर सिंह ने कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में द टेन प्रतियोगिता में पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में 16 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी हीट में दूसरा स्थान हासिल किया। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को अपनी इस स्पर्धा में 27 मिनट, 41.81 सेकंड का समय लेकर सुरेंद्र सिंह के 2008 में बनाए गए 28 मिनट, 02.89 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ा।
IPL 2024: केकेआर के लिए अच्छी खबर, धाकड़ बल्लेबाज टीम से जुड़ा
गुलवीर का यह प्रयास हालांकि ओलंपिक के क्वालिफिकेशन के लिए पर्याप्त नहीं था। पेरिस ओलंपिक खेलों का क्वालिफिकेशन समय 27 मिनट है और इस तरह से यह भारतीय एथलीट 41 सेकंड के अंतर से इसे हासिल करने से चूक गया। इस स्पर्धा में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय खिलाड़ी कार्तिक कुमार 28 मिनट, 01.90 सेकंड का समय लेकर नौवें स्थान पर रहे। उनका समय भी सुरेंद्र सिंह के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर है।
भारत के एक अन्य एथलीट अविनाश साबले इसी स्पर्धा में अपनी दौड़ पूरी नहीं कर पाए। वह 15वें लैप में 6000 मीटर की दूरी पूरी करने के बाद हट गए थे। महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में भारत की पारूल चौधरी 32 मिनट, 0 2.08 सेकंड का समय लेकर 20वें स्थान पर रही। वह भी पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन समय 30 मिनट, 40.00 सेकंड को हासिल करने में नाकाम रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND-W vs IRE-W 1st ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला
IND-W vs IRE-W: आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले स्मृति मंधाना ने भरी हुंकार, कह दी यह बात
Vijay Hazare Trophy: शमी की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हारा बंगाल, पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा राजस्थान
SA20 के तीसरे सीजन के आगाज से पहले एडेन मार्करम ने भरी खिताबी हैट्रिक की हुंकार
Australian Open 2025: साल का पहला ग्रैंड स्लैम 12 जनवरी से, क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं जोकोविच और अल्कारेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited