Happy Birthday PM Modi: भारतीय खिलाड़ियों के 'परम मित्र' हैं पीएम मोदी, हार-जीत में हमेशा साथ खड़े

Happy Birthday PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (17 सितंबर 2024) को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी की खेल में काफी रुची है और वे हमेशा देश के क्रिकेटर्स हो या फिर एथलिट सभी का हौसला बढ़ाते रहते हैं। वे खिलाड़ियों की हार और जीत दोनों में साथ खड़े रहते हैं।

पीएम मोदी

Happy Birthday PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आजकल 'परम मित्र' शब्द बड़ा प्रचलित हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा रही है। पेरिस पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट एथलीट योगेश कथुनिया ने पीएम मोदी के लिए यह शब्द बोला था। यह खेलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान के प्रति खिलाड़ियों की सराहना का एक उदाहरण है। रियो ओलंपिक से पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत का जो सिलसिला चलाया है, उसने खिलाड़ियों के मनोबल को बहुत बढ़ाया है। इसका भारतीय खेलों को उल्लेखनीय फायदा हुआ है।

जब पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल इतिहास रचकर वापस लौटा तो पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। सिर्फ मेडलिस्ट ही नहीं, वह सभी खिलाड़ियों से एक जैसी गर्मजोशी से मिलते हैं। योगेश का एक शब्द खिलाड़ियों की पीएम मोदी के प्रति सराहना की चरम अभिव्यक्ति है, जिसके बाद खुद पीएम मोदी के मुंह से निकल गया था, 'वाह!'योगेश ने कहा था, "बाकि सभी लोगों के लिए आप एक पीएम हो सकते हैं लेकिन हम सब खिलाड़ियों के लिए 'पीएम' का मतलब है 'परम मित्र', जो हर परिस्थिति में खिलाड़ियों के साथ खड़ा है।"

हार-जीत में हमेशा रहे साथ

चाहे जीत हो या हार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साया खिलाड़ियों के ऊपर एक अभिभावक की भांति बना रहा, जो लगातार देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे थे। टोक्यो ओलंपिक का वह पल कोई नहीं भूल सकता जब भारतीय महिला हॉकी टीम शानदार खेल दिखाकर भी कांस्य पदक से चूक गई थी। टीम की खिलाड़ियों की भावनाएं तब और उमड़ गई जब पीएम मोदी ने उन्हें फोन किया। खिलाड़ी बात नहीं कर पा रही थीं। आंखों में आंसू और जुबान में लड़खड़ाहट थी।

End Of Feed