Paralympic 2024: पैरालंपिक फाइनल में पहुंचने वाले पहले तीरंदाज बने हरविंदर, सिल्वर मेडल किया पक्का

Paralympic 2024: भारत के हरविंदर सिंह ने इतिहास रच दिया है। वह पहले आर्चर बने हैं जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई है। सिल्वर मेडल पक्का कर चुके हरविंदर की कोशिश होगी कि वह गोल्ड जीतकर एक और इतिहास रचे।

हरविंदर सिंह, पैरा आर्चर (साभार-X)

टोक्यो पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह बुधवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की पुरुष रिकर्व ओपन स्पर्धा के सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद रेजा अरब अमेरी को 7-3 से हराकर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बने। इस तरह उन्होंने पैरालंपिक में अपना लगातार दूसरा तीरंदाजी पदक सुनिश्चित किया।

भारत के एकमात्र पैरालंपिक पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर ने सेमीफाइनल में पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ईरान के प्रतिद्वंद्वी को 25-26, 27-27, 27-25, 26-24, 26-25 से मात दी। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में कोलंबिया के हेक्टर जूलियो रमीरेज को 6-2 से शिकस्त दी।

हरविंदर ने चीनी ताइपे के सेंग लुंग हुई को 7-3 से पराजित करने के बाद प्री क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के सेतियावान सेतियावान को 6-2 से हराया।

End Of Feed