HIF Pro League: गोलकीपर श्रीजेश का कमाल, भारत ने दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड को हराया
भारत ने प्रो हॉकी लीग में रविवार को दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 के अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत एफआईएच प्रो लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (साभार Hockey India)
भुवनेश्वर: अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार खेल के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को यहां एफआईएच प्रो लीग में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। श्रीजेश ने शूटआउट में तीन बचाव किये और इस तरह से भारत को दो बोनस अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। नीदरलैंड को इस मुकाबले से एक अंक मिला। दोनों टीम निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर थी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
2-2 से बराबर रहा था फुल टाइम तक मुकाबला
शूटआउट में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और शमशेर सिंह ने गोल किए। इससे पहले निर्धारित समय में हार्दिक सिंह (13वें मिनट) और हरमनप्रीत (58वें मिनट) ने भारत के लिए जबकि जिप जानसेन (30वें) और कोएन बिजेन (39वें) ने नीदरलैंड की तरफ से गोल किए।
हार्दिक ने दिलाई भारत का शुरुआती बढ़त
नीदरलैंड ने खेल के शुरू में भारतीय रक्षा पंक्ति को व्यस्त रखा। भारत ने खेल आगे बढ़ाने के साथ आत्मविश्वास हासिल किया। भारत को 12वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हरमनप्रीत इन पर गोल करने में नाकाम रहे। हार्दिक सिंह ने हालांकि इसके तुरंत बाद मैदानी गोल करके भारत को बढ़त दिलाई।
1-1 से बराबर रहा था फर्स्ट हाफ
मध्यांतर से 12 सेकंड पहले जानसेन ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर नीदरलैंड को बराबरी दिला दी थी। तीसरे क्वार्टर के नौवें मिनट में बिजेन ने रिबाउंड पर गोल करके नीदरलैंड को 2-1 से आगे कर दिया। नीदरलैंड ने इसके बाद भी दबाव बनाए रखा लेकिन भारत को इस बीच दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन इन दोनों का फायदा उठाने में वह नाकाम रहा। खेल समाप्ति के 2 मिनट पहले भारत को एक और पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी अगली भिड़ंत
भारत ने शनिवार को स्पेन को 4-1 से जबकि नीदरलैंड ने आयरलैंड को 5-1 से हराया था। भारत अपना अगला मैच 15 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited