Asian Games: भारत को झटका, एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेंगी हिमा दास
Asian Games, Hima Das: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। चीन में होने वाले आगामी एशियन गेम्स में भारत की स्टार धाविका हिमा दास हिस्सा नहीं ले पाएंगी। मुख्य कोच ने इसकी पुष्टि कर दी है। हिमा दास हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रही हैं और वो इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन से दूर रहेंगी।

हिमा दास
भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास अप्रैल में लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चीन में आगामी एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेगी । भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
23 वर्ष की हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 400 मीटर का व्यक्तिगत रजत पदक जीता था । वह स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी हिस्सा थी ।
संबंधित खबरें
नायर ने कहा ,‘‘ यह दुखद है कि वह अप्रैल में बेंगलुरू में इंडियन ग्रां प्री चार से एक दिन पहले चोटिल हो गई । उसकी हैमस्ट्रिंग में चोट है और कमर में भी तकलीफ है । मेडिकल जांच चल रही है और लगता है कि वह एएफआई की नीति के तहत एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेगी ।’’
चोट के कारण वह पिछले महीने रांची में फेडरेशन कप भी नहीं खेली थी । नायर ने तब पीटीआई से कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये फिट हो जायेगी जो हांगझोउ एशियाई खेलों का आखिरी चयन टूर्नामेंट है ।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने साफ तौर पर कहा है कि जिन खिलाड़ियों को छूट मिली है उनके अलावा सभी को बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेना होगा और तभी वह एशियाई खेलों में चयन के दावेदार होंगे ।
तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और 2022 राष्ट्रमंडल खेल 3000 मीटर स्टीपलचेस रजत पदक विजेता अविनाश साबले को छूट मिली है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

WPL 2025 में दिखा टॉस का अनोखा खेल, जानें कब किसे हुआ सिक्का अपने पक्ष में उछालने का फायदा

IPL 2025: रोहित शर्मा के लिए काल बना ये गेंदबाज, आंकड़ें देख आप भी हो जाएंगे हैरान

WPL 2025: लगातार तीसरा फाइनल क्यों हार गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम, कोच ने बताई वजह

DC W VS MI W

NZ vs PAK 1st T20 Highlights: 100 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तानी टीम, न्यूजीलैंड ने थमा दी सबसे बड़ी हार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited