हॉकी इंडिया ने यूरोपीय दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान किया, देखिए खिलाड़ियों की लिस्ट

Hockey India, India Women Hockey squad for Europe tour: हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिये 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला टीम का ऐलान किया जिसे जर्मनी में मैच खेलने के बाद 16 जुलाई से स्पेन में चार देशों का टूर्नामेंट खेला जाना है। दोनों टूर्नामेंट सितंबर अक्टूबर में होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण हैं।

भारतीय हॉकी महिला टीम (Twitter)

हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिये 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला टीम का ऐलान किया जिसे जर्मनी में मैच खेलने के बाद 16 जुलाई से स्पेन में चार देशों का टूर्नामेंट खेला जाना है। दोनों टूर्नामेंट सितंबर अक्टूबर में होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण हैं । भारतीय टीम पहले तीन मैच जर्मनी में खेलेगी जिसमें से एक चीन के खिलाफ और दो मेजबान के खिलाफ 16 से 19 जुलाई तक खेले जाने हैं।

इसके बाद टीम स्पेन जायेगी जहां दक्षिण अफ्रीका , इंग्लैंड और मेजबान के खिलाफ 25 से 30 जुलाई तक मैच होंगे । ये मैच स्पेन हॉकी महासंघ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सौंवी वर्षगांठ पर खेले जा रहे हैं । मई में आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं । टीम की कमान गोलकीपर सविता के हाथ में होगी जबकि दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान रहेंगी।

अनुभवी डिफेंडर सुशीला चानू और फॉरवर्ड दीपिका आस्ट्रेलिया दौरे पर आराम दिये जाने के बाद वापसी कर रहे हैं । वहीं जूनियर एशिया कप खेल चुकी ज्योति छत्री को पहली बार सीनियर टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रही है । बिछू देवी खारीबाम दूसरी गोलकीपर होंगी जबकि दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और सुशीला चानू डिफेंस संभालेगी।

End Of Feed