PR Sreejesh Jersey Retired: दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले हॉकी स्टार श्रीजेश की जर्सी को रिटायर करेगा हॉकी इंडिया

PR Sreejesh Jersey Retired: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के साथ इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कह दिया था। अब उनके सम्मान में सीनियर टीम से 16 नंबर की जर्सी को रिटायर किया जाएगा और जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे।

केंद्रीय खेल मंत्री के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Hockey India X)

PR Sreejesh Jersey Retired: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। टीम का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। इस दोनों ही ओलंपिक में भारत के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश का शानदार प्रदर्शन दिखा था। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने स्पेन को पटखनी दी थी। यह श्रीजेश का आखिरी मुकाबला था।

जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला

हॉकी इंडिया ने बुधवार को दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला किया। श्रीजेश ने हाल ही में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक में देश को लगातार दूसरा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया।

जूनियर टीम के कोच होंगे श्रीजेश

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने यह भी घोषणा की कि लगभग दो दशक तक 16 नंबर की जर्सी पहनने वाले 36 साल श्रीजेश जूनियर राष्ट्रीय कोच की भूमिका निभाएंगे। भोला नाथ ने श्रीजेश के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ‘श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी रिटायर कर रहे हैं। हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा (श्रीजेश जूनियर टीम में अपने जैसे किसी खिलाड़ी को तैयार करेगा जो 16 नंबर की जर्सी पहनेगा)।’

End Of Feed