Hockey World Cup 2023, India vs Wales Live Score Streaming: भारत-वेल्स हॉकी विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण, कब व कहां देखें, यहां जानिए

Hockey World Cup 2023, IND vs WAL, India vs Wales Match Date, Time, Live Streaming, Telecast Channel in India: हॉकी विश्व कप 2023 में अब भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप स्टेज का अपना तीसरा व अंतिम मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। भारत ने इससे पहले एक मैच में जीत हासिल की जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।

भारत बनाम वेल्स मैच कब और कहां देखें (Hockey India)

RHockey World Cup 2023, India vs Wales Hockey Live Score Streaming Online & Telecast Channel in India: ओडिशा में चल रहे पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज भारतीय हॉकी टीम अपना तीसरा व अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलने उतरेगी। आखिरी पूल मैच में आज जब वेल्स से खेलेगी तो उसका लक्ष्य बड़े अंतर से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाने का होगा। इंग्लैंड-स्पेन मैच के नतीजे के बाद अब भारत को कम से कम वेल्स के खिलाफ 8 गोल करने होंगे, जिसमें 6 फील्ड गोल होने चाहिए, तभी भारत सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच पाएगा।

स्पेन को हराने के बाद इंग्लैंड के 3 मैचों में 2 जीत और एक ड्रॉ से 7 अंक हैं और इंग्लैंड गोल औसत में 9 से आगे है। इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से हराया इसलिए अब भारत को वेल्स के खिलाफ 8 गोल करने ही होंगे।

End Of Feed