निराश मत होइए.. अब भी कुश्ती में भारत को मिल सकता है ओलंपिक मेडल, जानें कैसे

Vinesh phogat Disqualification: भारत के पहलवान विनेश फोगाट को कुछ ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अमान्य घोषित कर दिया गया है और वे अब मेडल से चूक गई हैं। इससे भारतीय फैंस काफी निराश हैं लेकिन अभी भी देश के लिए उम्मीद की किरण बाकि है और कई और पहलवान हैं जो कि देश को मेडल दिला सकते हैं।

vinesh phogat

विनेश फोगाट (फोटो- AP)

Vinesh phogat Disqualification: भारतीय फैंस के लिए मंगलवार की रात जितनी खुशी लेकर आई थी बुधवार की सुबह उतना ही गम लेकर आई। दरअसल भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था और वे अगले दिन फाइनल के लिए तैयार थी लेकिन बुधवार सुबह को जब उनका वजन नापा गया तो वह कुछ ग्राम ज्यादा निकला और उन्हें अमान्य घोषित कर दिया गया। ऐसे में उनका भारत के लिए मेडल जीतने का सपना टूट गया। विनेश भले ही बाहर हो गई हो लेकिन भारत की उम्मीद अभी भी जिंदा है। देश को अभी भी कुश्ती में गोल्ड मेडल मिल सकता है आइए जानते हैं कैसे।

विनेश फोगाट अगर आज फाइनल मैच में जीत जाती या फिर उन्हें फाइनल में हार भी मिलती तब भी भारत का मेडल पक्का था। लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के नियमों के मुताबिक क्योंकि विनेश का वजन ज्यादा निकला है ऐसे में उनके पास अब मेडल जीतने का कोई भी मौका नहीं है। अब विनेश को मेडल के लिए अगले ओलंपिक का इंतजार करना होगा।

अब भारत को कैसे मिल सकता है मेडल?

विनेश फोगाट भले ही बाहर हो गई हो लेकिन भारतीय दल के पास अभी भी कुश्ती में मेडल जीतना जरूरी है। दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पहलवानों को अलग-अलग वर्ग में कुश्ती में भेजा है। विनेश और निशा दहिया का भले ही सफर समाप्त हो गया हो लेकिन बाकि पहलवानों के पास अब भी मौका है। इसमें सबसे आगे अंतिम पंघाल हैं जो कि 53 किलोग्राम में 7 अगस्त को भिड़ने वालेी हैं। इसके अलावा अंशु मलिक से भी देश को काफी उम्मीदें हैं। वे 8 अगस्त को 57 किलोग्राम वजन में उतरने वाली हैं।

कब होंगे अंतिम पंघाल के मैच (Antim Panghal match schedule)अंतिम पंघाल की कुश्ती देखकर विनेश फोगाट भी काफी इंप्रेस थी। पहले विनेश इस वर्ग में खेलती थी लेकिन अंतिम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर दिया था ऐसे में विनेश ने 50 किलोग्राम का वजन चुना था। अंतिम का प्री क्वार्टरफाइनल शुरू होने वाला है। अगर वे इसे जीत जाती हैं तो क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल भी आज ही होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
RR vs CSK कोच राहुल द्रविड़ के इस चक्रव्यूह में फंस गई चेन्नई नीतिश राणा ने किया खुलासा

RR vs CSK: कोच राहुल द्रविड़ के इस चक्रव्यूह में फंस गई चेन्नई, नीतिश राणा ने किया खुलासा

MI vs KKR IPL 2025 Live Streaming कब और कहां देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

MI vs KKR IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

Who Won Yesterday IPL Match 30 March 2025 RR vs CSK कल का मैच कौन जीता Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Orange Cap IPL 2025  ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए अनिकेत वर्मा रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए अनिकेत वर्मा, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Purple Cap IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार, मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री, ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited