अलविदा? : मेस्सी और रोनाल्डो के बिना कैसी होगी फुटबॉल की दुनिया

How will be Football world after Lionel Messi and Cristiano Ronaldo retire: फुटबॉल जगत के हर दौर में कोई ना कोई ऐसा खिलाड़ी हुआ है जिसके खेल को अलविदा कहने के बाद मैदान सूना-सूना सा लगने लगता था। इस दौर के दो बड़े फुटबॉल स्टार हैं लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो। अब इनके फुटबॉल सफर अंतिम मोड़ पर है।

लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (AP)

फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में दुनिया की नजरें बेशक अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों पर टिकी थीं, लेकिन उनमें करोड़ों नजरें खासतौर पर दो खिलाड़ियों पर भी टिकी थीं जिनका ये संभावित अंतिम फुटबॉल विश्व कप है, या कह सकते हैं कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में उनकी आखिरी झलक। हम बात कर रहे हैं अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की। इस दौर के दो महान फुटबॉलर जिनका अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अंतिम पड़ाव फैंस को भावुक कर रहा है। आखिर इन दोनों के बिना कैसी होगी फुटबॉल की दुनिया?

संबंधित खबरें

लियोनेल मेस्सी

संबंधित खबरें

अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी 35 साल के हो चुके हैं। अपनी टीम को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंचाकर उन्होंने एक बार फिर 2014 के कमाल को दोहराया है। बस फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार के फाइनल में फ्रांस को हराकर वो और अर्जेंटीना विश्व कप खिताब का अधूरा सपना पूरा करें। मेस्सी ने 2014 विश्व कप के फाइनल में हार के बाद ही संन्यास ले लिया था लेकिन फैंस की चाह ने उनको एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लौटने पर मजबूर किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed