BWF Ranking: प्रणय और लक्ष्य ने लगाई छलांग, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी अपने स्थान पर बरकरार

Badminton World Federation Ranking: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वहीं, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु अपने स्थान पर बरकरार हैं।

लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय। (फोटो- बैडमिंटन फोटो के ट्विटर से)

Badminton World Federation Ranking: भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की नवीनतम विश्व रैंकिंग में मंगलवार को क्रमश: नौवें और 11वें स्थान पर पहुंच गए।

संबंधित खबरें

प्रणय जहां एक स्थान आगे बढ़े हैं वहीं सेन की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है। प्रणय पिछले सप्ताह तोक्यो में जापान ओपन के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन जबकि सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गए थे।

संबंधित खबरें

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी एक पायदान आगे 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ चार पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू पहले की तरह 17वें स्थान पर बनी हुई हैं जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी दूसरे स्थान पर है। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed