Australia Open Badminton: ऑस्ट्रिलया ओपन में इन दो खिलाड़ियों का दबदबा, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Australia Open 2024 Badminton: ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एचएस प्रणय और समीर वर्मा ने अपने-अपने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर अगले राउंड में जगह पक्की कर ली है।
एचएस प्रणय। (फोटो- India All Sports Twitter)
Australia Open 2024 Badminton: भारत के अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय और समीर वर्मा ने गुरुवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में इजराइल के मिशा जिल्बरमैन 46 मिनट में 21-17, 21-15 से पराजित किया जबकि समीर को सिंगापुर के आठवें वरीय लोह कीन यूव को 21-14 14-21 21-19 से हराने के लिए एक घंटा ओर दो मिनट तक जूझना पड़ा।
प्रणय शुक्रवार को अगले दौर में जापान के दूसरे वरीय कोडाई नारोआका से भिड़ेंगे जबकि समीर का सामना चीनी ताइपे के चुन यी लिन से होगा। पुरुष एकल में भारत के एक अन्य खिलाड़ी किरण जॉर्ज को हालांकि जापान के सातवें वरीय केंटा निशिमोटो से 20-22, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त आकर्षि कश्यप ने ऑस्ट्रेलिया की काई क्यू बर्निस तेओह को 21-16, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला चीनी ताइपे की तीसरी वरीयता प्राप्त यू पो पाई से होगा।
अनुपमा उपाध्याय और मालविका बंसोड़ हालांकि महिला एकल में दूसरे दौर से बाहर हो गई। अनुपमा को इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुमा वर्दानी के खिलाफ 11-21, 18-21 से जबकि मालविका को इंडोनेशिया की एक अन्य खिलाड़ी आठवीं वरीयता प्राप्त एस्टर नूरमी ट्राई वार्डोयो के खिलाफ 17-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। महिला युगल में पंडा बहनों रुतपर्णा और श्वेतपर्णा का सफर भी खत्म हो गया। सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी पेई जिंग लाइ और चियू सीन लिम की मलेशियाई जोड़ी से 5-21, 9-21 से हार गई।
मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के काई चेन तेओह और काई क्यू बर्निस तेओह को 21-11, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। अब उनका सामना चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जेन बैंग जियांग और या शिन वेई की जोड़ी से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची, राजधानी में भव्य ट्रॉफी टूर का करेगा आयोजन
PAK vs WI 1st Test, लाइव स्कोर: मुश्किल में पाकिस्तान, 61 रन के स्कोर पर गंवाया 4 विकेट
ICC Champions trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
Virat Kohli injured: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली चोटिल, रणजी ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited