Taipei Open: प्रणय की विजयी शुरुआत, इस देश के खिलाड़ी को 9 साल बाद फिर हराया
Taipei Open, HS Prannoy: ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने शानदार शुरुआत की। प्रणय ने ताइवान के खिलाड़ी को लगातार गेम में हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
एचएस प्रणय। (फोटो- बैडमिंटन फोटो के ट्विटर से)
Taipei Open,
Ashes 2023: पैट कमिंस ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी, भारत के इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा
बदला लेने में लग गए छह साल
प्रणय और ताइबान खिलाड़ी लिन यू सीन तीन बार आपस में भिड़ चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला 2014 के मकाऊ ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में सामना हुआ था। इस मुकाबले में प्रणय ने लिन यू सीन को तीन गेम में 17-21, 21-19, 21-14 से मात दी थी। इसके तीन साल बाद दोनों खिलाड़ियों का एक बार फिर 2017 में न्यूजीलैंड ओपन में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में लिन यू सीन ने प्रणय को तीन गेम में 21-10, 20-22, 23-21 हराकर बदला पूरा किया था। लेकिन प्रणय को लिन यू सीन से हार का बदला लेने में 6 साल लग गए और ताइपे ओपन में हिसाब चुकता किया।
Maharashtra Premier League: 18 साल के युवा बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 54 गेंदों पर बनाए 117 रन
ये भी पहुंचे प्री-क्वार्टर में
पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में पारुपल्ली कश्यप ने भी जीत हासिल की। पारुपल्ली कश्यप का पहले राउंड में जर्मनी के एच. सैमुएल से हुआ। दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने हुए। इस मुकाबले में पारुपल्ली कश्यप ने क्वालीफायर एच. सैमुएल को 21-15 और 21-16 से जीत मिली। इसके साथ ही वे टूर्नामेंट के दूसरे राउंड यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, एस शंकर को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। एस. शंकर को छठी सीड जापान के कांता सुनामा ने लगातार गेम में 21-13 और 21-5 से हराकर आसान जीत हासिल की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में आए आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर'
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited