India Open 2024: इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में एचएस प्रणय, शी युकी से होगी भिड़ंत

India Open 2024: भारत को बैडमिंटम स्टार एचएस प्रणय मेडल जीतने के करीब पहुंच गए हैं। वह इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने चीनी ताइपे के वैंग जू वेइ को हराया।

एचएस प्रणय (इंडिया ओपन )

विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता भारत के एचएस प्रणय ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में बेहद कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के वैंग जू वेइ को हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को चीनी ताइपे के दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी वैंग के खिलाफ 21-11, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज करने के लिए एक घंटा और 17 मिनट तक जूझना पड़ा। वैंग के खिलाफ प्रणय की नौ मैचों में यह छठी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है।

सेमीफाइनल में आठवें वरीय प्रणय की भिड़ंत एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी युकी से होगी। छठे वरीय शी युकी ने क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेम में 23-21, 21-23 से हराकर बाहर किया। वैंग के खिलाफ प्रणय शुरुआत में शानदार लय में दिखे। उनके दमदार स्मैश और हॉफ स्मैश के आगे वैंग बेबस नजर आए। भारतीय खिलाड़ी के ड्रॉप शॉट भी सटीक थे लेकिन वैंग ने आखिरी दो गेम में जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया।

प्रणय ने शुरुआत में ही लय पकड़ी और वैंग को कोर्ट में चारों तरफ दौड़ाते हुए आसानी से अंक बटोरे। प्रणय ने अपने सटीक स्मैश और ड्रॉप शॉट के दम पर 6-2 की बढ़त बनाई। वैंग लगातार गलतियां करते रहे। उन्होंने कई शॉट बाहर मारे जिससे प्रणय 10-4 के स्कोर पर अगले नौ में से आठ अंक जीतकर 18-5 की बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

End Of Feed