Indonesia Open: भारतीय चुनौती की अगुवाई करेगा ये खिलाड़ी, सिंधु और श्रीकांत पर भी रहेगी नजर
Indonesia Super Badminton tournament: इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय भारतीय चुनौती को पेश करेंगे। इसे अलावा दो बोर की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पर भरी नजर रहेगी।
एचएस प्रणय। (फोटो- बीडब्ल्यूएफ के ट्विटर)
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और 2021 विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन यहां अच्छी शुरूआत की कोशिश करेंगे। सिंधु पिछले दो टूर्नामेंटों में पहले दौर में बाहर हो गई जबकि श्रीकांत मलेशिया और स्पेन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। सिंधु का सामना पहले दौर में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुंगजुंग से होगा, जबकि श्रीकांत चीन के लु गुआंग जू से खेलेंगे। थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे लक्ष्य सेन का सामना पहले दौर में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी चीन के ली जि जिया से होगा।
संबंधित खबरें
राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन और दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडोन और केवन संजय सुकामुजो से होगा। सात्विक और चिराग ने इस सत्र मे स्विस ओपन जीता है लेकिन इस इंडोनेशियाई जोड़ी को पिछले 11 मुकाबलों में हरा नहीं सके हैं। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिता का सामना मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो इ यि से होगा। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले दौर में चीन की वांग झि यि से खेलेगी। महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना जापान की रिन इवानागा और की नकानिशि से होगा। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर छह स्तरों पर खेला जाता है जिनमें विश्व टूर फाइनल्स, चार सुपर 1000, छह सुपर 750, सात सुपर 500 और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाई 218 रनों की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: हामी गोलेस्तान-आर्या रोगानी की जोड़ी अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल हुई
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी ने टॉप वरीय जोड़ी को चौंकाया, शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे
IND vs AUS: बुमराह ने पर्थ में खोला पंजा, तोड़ दिया इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited