Taipei Open: एक बार फिर यह खिलाड़ी भारतीय चुनौती की अगुवाई करेगा, इंडोनेशिया ओपन में चूक गए थे मेडल से

Taipei Open Badminton Tournament: इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद अब ताइपे ओपन का आगाज होने जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय भारतीय चुनौती को पेश करेंगे। प्रणय इंडोनेशिया ओपन में मेडल से चूक गए थे। वे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

एसएच प्रणय। (फोटो- एचएस प्रणय के ट्विटर से)

Taipei Open Badminton Tournament: इंडोनेशिया में सेमीफाइनल में मिली हार से उबरकर एचएस प्रणय मंगलवार से यहां शुरू हो रहे ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को यहां नौंवी वरीयता दी गई है और वह इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 प्रतियोगिता के पुरुष एकल के पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे। पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीतने वाले प्रणय ने सुपर 1000 टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और चैंपियन बने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ 15-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष एकल में मेइराबा लुवांग मेसनाम, किरण जॉर्ज, सतीश कुमार करूणाकरन, मिथुन मंजूनाथ और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन भी चुनौती पेश करेंगे। शुभंकर डे और पारूपल्ली कश्यप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगे। महिला एकल में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल फॉर्म हासिल करने का प्रयास करेंगी जबकि मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और रुतविका शिवानी गड्डे भी खिताब के लिए भिड़ेंगी। साइना को पहले दौर में थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग से भिड़ना है जबकि मालविका का सामना तीसरी वरीय बेइवेन झेंग से होगा।

End Of Feed