सैयद मोदी इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे ये दो भारतीय खिलाड़ी

भारत के युवा स्टारल लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन से अपना नाम वापस ले लिया है। देश के शीर्ष खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से इस सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट की चमक कुछ कम हो गई है। विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत अब पुरुष एकल ड्रा में शीर्ष रैंक वाले भारतीय हैं।

hs pranoy and lakshya sen

एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल से अपना नाम वापस ले लिया है।

देश के शीर्ष खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से इस सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट की चमक कुछ कम हो गई है। एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रणय पीठ की चोट से उबरकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जबकि कनाडा ओपन विजेता दुनिया के 17 वें नंबर के खिलाड़ी सेन अगस्त के बाद से छह टूर्नामेंटों के पहले दौर में बाहर हुए हैं।

ओलंपिक क्वालीफिकेशन वर्ष होने के कारण खिलाड़ी के लिए यह सत्र काफी व्यस्त रहा है। खिलाड़ी अगले सत्र के लिए तरोताजा रहना चाहेंगे। ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए 30 अप्रैल की बीडब्ल्यूएफ 'रेस टू पेरिस रैंकिंग लिस्ट' पर विचार किया जाएगा।

ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू भी चोट से उबरने में विफल कारण खेल से दूर हैं। विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत अब पुरुष एकल ड्रा में शीर्ष रैंक वाले भारतीय हैं। इसमें तोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत, इंडोनेशियाई मास्टर्स सुपर 100 विजेता किरण जॉर्ज और इस साल ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीतने वाले प्रियांशु राजावत भी हैं।

छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत चीनी ताइपे के चिया हाओ ली के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे, जबकि प्रियांशु का सामना कजाकिस्तान के दिमित्री पानारिन से होगा। किरण क्वालीफायर से भिड़ेंगे। लय हासिल करने की कोशिश में लगे प्रणीत के सामने पहले दौर में जापान के दूसरी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो की मुश्किल चुनौती होगी।

चोट से जूझने के बाद वापसी पूर्व विश्व नंबर 11 समीर वर्मा चीनी ताइपे के वांग त्जु वेई से भिड़ेंगे। मिथुन मंजूनाथ का मुकाबला फ्रांस के एलेक्स लानियर से होगा, जबकि पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन का मुकाबला फ्रांस के अरनॉड मर्कले से होगा।

महिला एकल में मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, उन्नति हुडा, अनुपमा उपाध्याय, अश्मिता चालिहा, तान्या हेमंथ, तस्नीम मीर और रूथविका शिवानी गड्डे मैदान में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited