Paris Olympics 2024 गगन नारंग को है भरोसा, पेरिस में और पदक जीतेगा भारत

भारतीय दल के पेरिस ओलंपिक में प्रमुख गगन नारंग को इंडियन प्लेयर्स के अगले सप्ताह और पदक जीतने का भरोसा है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

गगन नारंग और अर्जुन बबूता

पेरिस: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की अगुवाई में निशानेबाजी में मिली सफलता से उत्साहित भारत के दल प्रमुख और लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगले सप्ताह में भारत को कई और पदक मिलेंगे। भारत ने अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं और तीनों निशानेबाजी में मिले हैं।

भारत अबतक जीत चुका है तीन पदक

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल एकल और सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित युगल में कांस्य जीता जबकि स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाया। इसके अलावा अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल में और मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल में चौथे स्थान पर रहीं। तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा मिश्रित टीम में चौथे स्थान पर रहे।

नारंग ने कहा, बबूता पर है गर्व

नारंग ने कहा,'पेरिस में पहला सप्ताह काफी जज्बाती रहा। निशानेबाजों ने तीन पदक दिलाये और मनु,सरबजोत,स्वप्निल की कामयाबी से मैं काफी खुश हूं। मुझे याद है कि गोल्ड कोस्ट में 2017 राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वप्निल के साथ भाग लिया था । उसने रजत पदक के लिये मुझे कड़ी चुनौती देते हुए कांस्य जीता था। उसे इस स्तर पर पहुंचकर भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतते देखकर बहुत अच्छा लगा। मुझे अर्जुन बबूता पर भी गर्व है । भारतीय निशानेबाजों का ओलंपिक में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।'

End Of Feed