Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना ने अपने 22 साल के टेनिस करियर पर लगाया विराम, हार के साथ हुआ सफर खत्म

Rohan Bopanna: भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने संन्यास का ऐलान कर दिया। ओलंपिक में खेला गया उनका मैच भारतीय जर्सी में उनका आखिरी मुकाबला था। हालांकि, उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Tennis News

रोहन बोपन्ना (साभार-ंx)

Rohan Bopanna: भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि, उनके सफर का अंत उस तरह से नहीं हुआ जैसा वह चाहते थे। ओलंपिक में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला। आखिरी मुकाबले में उनके जोड़ीदार एन श्रीराम बालाजी को मेंस डबल्स के शुरुआती मैच में एडौर्ड रोजर-वेसलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। रविवार देर रात खेले गए इस मुकाबले के बाद उन्होंने 22 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को खत्म करने का ऐलान कर दिया।

भारत ने टेनिस में अपना आखिरी मेडल 1996 में अटलांटा में जीता था जब लिएंडर पेस ने सिंगल्स में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया था। उसके बाद भारत ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं जीत पाया। हालांकि, बोपन्ना 2016 में इस सूखे को खत्म करने के करीब पहुंच गए थे। लेकिन मिक्स्ड डबल्स के इस इवेंट में सानिया और उनकी जोड़ी चौथे स्थान पर रही।

पीटीआई के अनुसार बोपन्ना ने जापान में 2026 में होने वाले एशियाई खेलों से खुद को बाहर करते हुए कहा, "यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं कहां हूं और अब, जब तक यह चलता रहेगा, मैं टेनिस सर्किट का आनंद लेता रहूंगा।" बोपन्ना ने डेविस कप को अलविदा कहने का फैसला पहले ही ले लिया है। उन्होंने कहा, "मैं जिस मुकाम पर हूं, उसके लिए यह मेरे लिए बहुत बड़ा बोनस है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो दशकों तक भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। 2002 में पदार्पण करने के बाद से और 22 साल बाद भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से मुझे इस पर बहुत गर्व है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited