...तो ICC CWC 2023 में टीम इंडिया को इसलिए मिले लगातार नतीजे, मोहम्मद शमी ने खोल दिया राज

IND vs NZ: शमी ने कहा कि ब्रेक के दौरान उबरना सबसे जरूरी होता है। उन्होंने कहा, ‘‘लगातार मैच खेलने के बाद सबसे महत्वपूर्ण थकान से उबरना होता है जो बेहद जरूरी है। ब्रेक के दौरान भी हम क्रिकेट से दूर नहीं हो पाते क्योंकि हमें लगातार बेहतर होते रहना है। इसलिए खेल से जुड़ा कुछ ना कुछ चलता ही रहता है। छुट्टी कभी नहीं होती।’’

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो.शमी। (फाइल)

IND vs NZ: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप में अपने पहले मैच में पांच विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि जब आप टीम से बाहर होते हैं तो दुखी होने की जगह दूसरों की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए। शमी ने मौजूदा विश्व कप में पहला मैच खेलते हुए 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रन पर समेट दिया।

संबंधित खबरें

शमी ने कहा कि15 खिलाड़ियों में से 11 को ही खेलने का मौका मिलता है और चार बाहर रहते हैं इसलिए महत्वपूर्ण है कि बाकी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठाओ और अपने मौके का इंतजार करो। उन्होंने कहा, ‘‘जब मौका मिलेगा तब ही मैं कुछ कर पाऊंगा। टीम से बाहर बैठना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है और खिलाड़ी इस तरह की लय में होते हैं तो मुझे नहीं लगता कि आपको बाहर बैठकर दुखी होना चाहिए क्योंकि आप भी विश्व कप का हिस्सा हो, उस टीम का हिस्सा हो। सभी की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए।’’

संबंधित खबरें

शमी ने न्यूजीलैंड पर भारत की चार विकेट की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आपके पास 15 खिलाड़ी हैं तो चार को तो हमेशा बाहर रहना ही है। मुझे लगता है कि आप सकारात्मक रहकर और लुत्फ उठाकर ही बेहतर नतीजे हासिल कर सकते हैं। मैं हमेशा यही सोचता हूं कि आज टीम में नहीं हूं तो कल रहूंगा या कल नहीं हूं तो परसों रहूंगा। रोटेशन होती रहती है और आपको मौका मिलने पर अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ शमी ने कहा कि गेंदबाजी करते हुए अपनी भूमिका और परिस्थितियों को ध्यान में रखना काफी महत्वपूर्ण होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed