French Open 2024: कोको गॉफ को हराकर लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचीं इगा स्वियातेक

विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अमेरिका की कोको गॉफ को पटखनी देकर लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन 2024 के महिला एक फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Iga Swiatek

इगा स्वियातेक

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंची इगा स्वियातेक
  • कोको गॉफ को दी सेमीफाइनल में 6-2, 6-4 से मात फ्रेंच ओपन में दर्ज की लगातार 20वीं जीत
  • फ्रेंच ओपन में दर्ज की लगातार 20वीं जीत

पेरिस: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए कोको गॉफ को सीधे सेटों में हराकर गुरुवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया। फ्रेंच ओपन में अपना चौथा खिताब जीतने की कवायद में लगी स्वियातेक ने तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ को 6-2, 6-4 से पराजित किया। इस तरह से वह जस्टिन हेनिन (2007 से 2009) के बाद रोलां गैरा पर लगातार तीन खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने से अब केवल एक कदम दूर है।

जीता फ्रेंच ओपन में लगातार 20वां मैच

अब तक चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन में अपने विजय अभियान को 20 मैच तक पहुंचा दिया है। शनिवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला रूस की गैरवरीयता प्राप्त 17 वर्षीय मीरा एंड्रीवा और इटली की 12वीं वरीय जैस्मीन पाओलिनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

गॉफ के खिलाफ बरकरार रखा दबदबा

स्वियातेक ने गॉफ के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 11-1 कर दिया है। उन्होंने इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार अमेरिकी खिलाड़ी को हराया। इनमें 2022 के फाइनल और पिछले साल के क्वार्टर फाइनल में दर्ज की गई जीत भी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited