India vs Bangladesh AFC Asian Cup Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ गोल करने में असफल रही भारतीय फुटबॉल टीम, मुकाबला रहा गोलारहित
India vs Bangladesh AFC Asian Cup Highlights: भारत और बांग्लादेश की फुटबॉल टीम ने 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के रोमांचक मुकाबले में गोल रहित ड्रॉ खेला। दोनों टीमों की ओर से अंतिम समय तक गोल नहीं हो सका।



बांग्लादेश के खिलाफ गोल करने की कोशिश में भारतीय खिलाड़ी। (फोटो- Indian Football Team X)
India vs Bangladesh AFC Asian Cup Highlights: भारत और बांग्लादेश की फुटबॉल टीम ने मंगलवार को 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच में गोल रहित ड्रॉ खेला। बांग्लादेश पहले हाफ में थोड़ी बेहतर थी लेकिन उसे कोई स्पष्ट मौका नहीं मिला, उसने इस दौरान थोड़े अधिक आक्रामक मूव और कॉर्नर किक हासिल किए। लेकिन भारत ने अगले 45 मिनट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया जिससे बांग्लादेश पर काफी दबाव बढ़ गया, लेकिन मौके बहुत कम थे।
भारत के गोलकीपर विशाल कैथ ने 12वें मिनट में गलती कर दी और उन्होंने गेंद को विपक्षी खिलाड़ी की ओर मार दी। मोहम्मद रिदोय ने मौके का फायदा उठाते हुए डिफ्लेक्शन से गेंद को खुले नेट में भेज दिया लेकिन सुभाषिश बोस गोल लाइन पर इसे रोकने में सफल रहे। भारत को सबसे अच्छा मौका 31वें मिनट में मिला, लेकिन लिस्टन कोलाको के क्रॉस पर उदांता सिंह का हेडर बांग्लादेश के गोलकीपर मितुल मार्मा को चकमा देने में विफल रहा।
भारत के लिए दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए बोस ने एक दूर से शानदार प्रयास किया, हालांकि 68वें मिनट में यह बांग्लादेश के गोलकीपर को चकमा देकर गोल करने से चूक गया। पांच मिनट बाद फारुख चौधरी का दाहिने पैर से लगाया शॉट बांग्लादेशी डिफेंडर से डिफ्लेक्ट होने के बाद थोड़ा दूर चला गया। 84वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने बांग्लादेश के बॉक्स के अंदर एक फ्री हेडर हासिल किया लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका।
बांग्लादेश के मिडफील्डर हमजा चौधरी इस समय इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम लीसेस्टर सिटी से ‘लोन’ पर शेफील्ड यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं। वह मैच के अधिकांश भाग में कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों टीमें 18 नवंबर को बांग्लादेश में फिर से आमने-सामने होंगी। हालांकि भारत का अगला क्वालीफाइंग राउंड मैच 10 जून को कोवलून में हांगकांग के खिलाफ होगा। भारत को 2027 एशियाई कप क्वालीफाइंग तीसरे दौर के ग्रुप सी में बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ रखा गया है।घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर होने वाले छह मैच के बाद केवल शीर्ष टीम ही महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करती है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
CSK vs DC Live, CSK बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर, दिल्ली कैपिटल्स का Live Cricket Score 81-2
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में पंत एंड कंपनी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
हैदराबाद और कोलकाता के मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
CSK vs DC Pitch Report: चेन्नई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
CSK vs DC Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
Viral Video: इतनी तल्लीनता से किंग कोबरा को किया काबू, शख्स का कमाल देख रह जाएंगे हैरान
मुंबई की इस स्केटर की फैन हुईं प्रियंका चोपड़ा, टैलेंट के आगे प्रोफेशनल्स भी भरते हैं पानी, यकीन न हो तो देखें VIDEO
यूरिक एसिड को नसों से खींच निकाल फेंकेंगे ये आयुर्वेदिक नुस्खे, घुटनों की किटकिट और दर्द से देंगे जल्द राहत
SSC GD 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कब होगा जारी, जानें कितनी होगी निगेटिव मार्किंग व क्या है आगे के चरण
Aaj ka Panchang 6 April 2025: जानिए चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन और राम नवमी के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल के बारे में यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited