IND vs CHN Women Hockey Live Streaming Online: भारत और चीन के बीच रोमांचक मुकाबला आज, यहां होगा लाइव प्रसारण

IND vs CHN Women Hockey Live Streaming, India Vs China Online Live Streaming and TV Telecast India: प्रो महिला हॉकी लीग में सोमवार को भारतीय टीम एक चीन के खिलाफ दम दिखाने उतरेगी। इस रोमांचक मुकाबले को यहां लाइव देख सकते हैं।

प्रो हॉकी लीग महिला में आज भारत और चीन का मुकाबला। (फोटो- Hockey India)

IND vs CHN Women Hockey Live Streaming, India Vs China Online Live Streaming and TV Telecast India: भारत का आज प्रो महिला हॉकी लीग में चीन से सामना होगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया घरेलू मैदान के हिसाब से रणनीति बनाकर मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी। प्रो महिला हॉकी लीग 2023-24 की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 4 मुकाबले खेली हैं, लेकिन सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ सकता है। भारत 3 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं, चीन की बात करें तो टीम फॉर्म में चल रही है। टीम को कुल 4 मैचों में से 3 में जीत मिली है, जबकि सिर्फ एक मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम कुल 9 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। अजेय बढ़त हासिल करने वाली टीम नीदरलैंड्स 24 अंक के साथ टेबल में टॉप पर बरकरार है।

End of Article
    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed