IND vs PAK Hockey Final Highlights: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 5वीं बार जीता जूनियर एशिया कप का खिताब
India vs Pakistan Mens Junior Asia Cup 2024 Highlights: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रखते हुए पाकिस्तान को एशिया जूनियर 2024 हॉकी फाइनल में 5-3 से मात दे दी है। इसी के साथ टीम ने पाचवीं पार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है।
भारत बनाम पाकिस्तान जूनियर हॉकी (फोटो- X)
India vs Pakistan Mens Junior Asia Cup 2024 Highlights: भारतीय हॉकी टीम ने ओमान के मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराया। इसके साथ ही भारत ने रिकॉर्ड पांचवां खिताब अपने नाम किया। अराजित सिंह हुंदल ने चार गोल करके जीत का हीरो बने जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल किया। पाकिस्तान के लिए सुफियान खान ने दो और हन्नान शाहिद ने एक गोल किया।
पाकिस्तान ने शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन भारत ने जल्दी ही वापसी की। उन्होंने 3-1 की बढ़त भी ले ली लेकिन उनके विरोधियों ने भी वापसी करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया। इसके बाद अराजित ने दो गोल करके भारत को 5-3 की बढ़त दिला दी और आखिरकार भारत को गेम जीतने में मदद की।
पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही शाहिद के मैदानी गोल से बढ़त बना ली।भारत ने कुछ सेकेंड बाद ही अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया जिससे हुंडल ने शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक पर पाकिस्तान के गोलकीपर के दाईं ओर से गोल में पहुंचाकर टीम को बराबरी दिला दी।
भारत ने की दमदार वापसी
दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपने खेल में सुधार किया और 18वें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिससे हुंडल ने गोल में बदला। एक मिनट बाद दिलराज के एक बेहतरीन मैदानी गोल करके भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया।पाकिस्तान ने 30वें मिनट में सूफियान के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से स्कोर 2-3 किया। सूफियान ने 39वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर पाकिस्तान को बराबरी दिला दी।
भारत ने अंतिम क्वार्टर में 47वें मिनट में अपना तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन हुंडल के शॉट को पाकिस्तान के गोलकीपर मुहम्मद जंजुआ ने बचा लिया।हुंडल ने हालांकि कुछ सेकंड बाद ही मैदानी गोल दागकर भारत को फिर से बढ़त दिला दी।भारत ने अंतिम 10 मिनट में पाकिस्तान पर कड़ा दबाव बनाया और कुछ और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और हुंडल ने एक बार फिर बेहतरीनवैरिएशन से गोल करके टीम की 5-3 से जीत सुनिश्चित की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs ZIM 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब और कहां देख सकेंगे पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 3rd T20 Dream11 Prediction: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 2nd Test Adelaide Weather Updates: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में तूफान का साया, देखें एडिलेड की वेदर रिपोर्ट
IND vs AUS: केवल बुमराह या कोहली नहीं पूरी टीम से खौफ में ऑस्ट्रेलिया, नाथन लायन ने रोहित 'सेना' के हर सिपाही को बताया दमदार
ICC Test Ranking: ताजा रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को हुआ नुकसान, जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited