IND vs PAK Hockey Final Highlights: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 5वीं बार जीता जूनियर एशिया कप का खिताब

India vs Pakistan Mens Junior Asia Cup 2024 Highlights: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रखते हुए पाकिस्तान को एशिया जूनियर 2024 हॉकी फाइनल में 5-3 से मात दे दी है। इसी के साथ टीम ने पाचवीं पार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है।

भारत बनाम पाकिस्तान जूनियर हॉकी (फोटो- X)

India vs Pakistan Mens Junior Asia Cup 2024 Highlights: भारतीय हॉकी टीम ने ओमान के मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराया। इसके साथ ही भारत ने रिकॉर्ड पांचवां खिताब अपने नाम किया। अराजित सिंह हुंदल ने चार गोल करके जीत का हीरो बने जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल किया। पाकिस्तान के लिए सुफियान खान ने दो और हन्नान शाहिद ने एक गोल किया।

पाकिस्तान ने शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन भारत ने जल्दी ही वापसी की। उन्होंने 3-1 की बढ़त भी ले ली लेकिन उनके विरोधियों ने भी वापसी करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया। इसके बाद अराजित ने दो गोल करके भारत को 5-3 की बढ़त दिला दी और आखिरकार भारत को गेम जीतने में मदद की।

पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही शाहिद के मैदानी गोल से बढ़त बना ली।भारत ने कुछ सेकेंड बाद ही अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया जिससे हुंडल ने शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक पर पाकिस्तान के गोलकीपर के दाईं ओर से गोल में पहुंचाकर टीम को बराबरी दिला दी।

End Of Feed