चक दे इंडियाः भारत ने FIH प्रो लीग में पूर्व ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को रौंदा, अंक तालिका में नंबर.1 बनी

India vs Argentina, FIH Pro League: भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में पूर्व ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-0 से करारी शिकस्त देते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

हरमनप्रीत सिंह

नीदरलैंड्स के इडेनहोवेन में चल रहे एफआईएच प्रो लीग हॉकी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया है। अब भारतीय टीम ने पूर्व ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-0 से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

संबंधित खबरें

इस मुकाबले में पहले क्वार्टर में एक भी गोल देखने को नहीं मिला, दोनों टीमें संघर्ष करती नजर आईं। दूसरे क्वार्टर में भी ना भारत कोई गोल कर सका और ना ही अर्जेंटीना। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने रफ्तार पकड़ी।

संबंधित खबरें

भारत की तरफ से तीसरे क्वार्टर में सबसे पहले हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर 32वें मिनट में पहला गोल किया। भारत 1-0 से आगे हो गया। कुछ ही मिनटों बाद अमित रोहिदास ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed