IND vs PAK Hockey: पुरुषों के Hockey 5s एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पेनल्टी में रौंदा

IND vs PAK, Hockey 5s Asia Cup Final: एक तरफ जहां क्रिकेट वनडे एशिया कप 2023 में श्रीलंकाई जमीन पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की लुकाछुपी के बीच चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ हॉकी 5S एशिया कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में पेनल्टी में शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

भारत ने पाकिस्तान को हॉकी में शिकस्त दी (Hockey India)

एक तरफ क्रिकेट फैंस की नजरें जहां श्रीलंका के कैंडी पर टिकी हुई थीं जहां वनडे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं और बारिश से जूझती दिख रही थीं। उसी बीच दूसरी तरफ हॉकी 5s पुरुष एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा था। हालांकि ये टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था और इसमें भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली।

संबंधित खबरें

हॉकी 5s फॉर्मेट में 5 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। भारत की तरफ से फाइनल में मनदीप मोर (कप्तान), सूरज करकेरा, जुगराज सिंह, मनिंदर सिंह और पवन राजभर मैदान पर उतरे। मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें एक समय पाकिस्तान के 3 गोल थे और भारत के 2 गोल। भारत एक गोल से पिछड़ रहा था, लेकिन अंतिम क्षणों में भारत ने 1 गोल करके स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया।

संबंधित खबरें

इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला किया जाना था। पेनल्टी शूटआउट में भारत ने अपने दोनों शॉट को गोल में तब्दील किया जबकि पाकिस्तान ने शॉट तो गोल में बदला लेकिन दूसरे में वो चूक गए। इसके साथ ही भारत 2-1 से पेनल्टी शूटआउट में जीता और साथ ही टूर्नामेंट भी।

संबंधित खबरें
End Of Feed