Junior Asia Cup Hockey: भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, इस बड़ी टीम को हराकर कटाया फाइनल का टिकट

Junior Asia Cup Hockey:भारतीय हॉकी टीम का जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम को एकतरफा मुकाबले में मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

Indian Hockey Team

भारत और दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी। (फोटो- एशियन हॉकी फेडरेशन के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Junior Asia Cup Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर जूनियर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत के सामने मलेशिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी।

धामी बोबी सिंह ने हैट्रिक गोल कर भारत के जीत के अंतर को बढ़ाया। वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। धामी ने 31वें, 39वें और 55वें मिनट में गोल किया तो वहीं लाकरा सुनीत ने 13वें मिनट में भारत का खाता खोला। मैच के 19वें मिनट में हुंदल अरिजीत सिंह ने बढ़त को दोगुना कर दिया। अंगद वीर सिंह और उत्तम सिंह ने क्रमश: 34वें और 38वें मिनट में गोल किया, जिससे भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर के बाद अपनी बढ़त को 6-0 कर ली।

कोरियाई टीम ने हालांकि आखिरी क्वार्टर में बेहतर खेल दिखाया। टीम के लिए इकलौता गोल केओनयोल ह्वांग ने 46वें मिनट में किया। विष्णुकांत सिंह ने 51वें मिनट में भारत की बढ़त को 7-1 कर दिया। इसके दो मिनट बाद धामी ने अपनी हैट्रिक पूरी की और फिर शारदा नंद तिवारी के गोल ने टीम की बड़ी जीत पर मुहर लगा दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited