केंद्रीय खेल मंत्री ने भारतीय फुटबॉल टीम की फीफा रैंकिंग को लेकर दिया बड़ा बयान
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पुरुषों की भारतीय फुटबॉल टीम की अगले दस साल में फीफा रैंकिंग में टॉप-50 में पहुंचने की बात कही है। जानिए खेल मंत्री ने क्या कहा?
मनसुख मांडविया
नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि देश की टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकती है। एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे सहित शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मांडविया से मुलाकात कर उन्हें ओडिशा में मौजूदा एआईएफएफ-फीफा अकादमी और विभिन्न क्षेत्रों में चार अतिरिक्त एसी सुविधाएं बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी।
फीफा रैकिंग को लेकर तैयार करनी चाहिए ऐसी योजना
एआईएफएफ की विज्ञप्ति में मांडविया के हवाले से कहा गया,'एक विस्तृत योजना तैयार की जानी चाहिए और उसे क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में 50 के अंदर पहुंच सकें। भारत में वैश्विक स्तर पर युवा प्रतिभाओं का सबसे बड़ा पूल है। ध्यान जमीनी स्तर पर प्रतिभा की पहचान पर होना चाहिए। उन्हें कोच विकास के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए जो खेल विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।'
94 रही है भारतीय फुटबॉल टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
फीफा रैंकिंग 1992 में शुरू हुई और भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 रही है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी। टीम बहुत कम मौकों पर शीर्ष 100 में पहुंच पाई है। गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 127वें स्थान पर काबिज है। टीम अक्टूबर की सूची से दो पायदान नीचे खिसक गई है। जापान, ईरान, कोरिया और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की नियमित एशियाई टीम हैं जिनकी रैंकिंग क्रमश: 15, 18, 23 और 26 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025 नीलामी में नहीं मिला खरीदार, विराट के साथ U19 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
ZIM vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में जिंबाब्वे को रौंदकर किया सीरीज पर कब्जा, गुलाम ने जड़ा पहला सैकड़ा
Syed Modi International Super 300: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधू ,लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत
PAK vs ZIM, पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे मैच लाइव स्कोर: पाकिस्तान ने दी जिंबाब्वे को तीसरे वनडे में 99 रन के अंतर से मात, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
SA vs SL 1st Test: डरबन टेस्ट में महज 42 रन पर ढही श्रीलंकाई पारी, नाम हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited