IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार

India Economic Conclave 2024: टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के दसवें संस्करण में भारत में पिकलबॉल की बढ़ती लोकप्रियता और पिकलबॉल की दुनिया में भारत के बढ़ते कद पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत में इस खेल के भविष्य को लेकर इस खेल से जुड़ी हस्तियों ने अपनी राय रखी।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में भारत में पिकलबॉल विषय पर चर्चा करते हुए एक्सपर्ट्स

India Economic Conclave 2024: टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के दसवें संस्करण में इंडिया-पिकलबॉल जायंट इन द मेकिंग, विषय पर हुई चर्चा में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स, पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग(PWR) के सीईओ और पिकलबॉल लीग एशिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर प्रणव कोहली, इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर भुल्लर, ग्लोबल पिकलबॉल फेडरेशन के एशियन रिप्रेजेंटेटिव मनीष राव, हैदराबाद रॉयल एसेस टीम के मालिक वैभव सिंह, पिकलबॉल इंडिया लीग टीम गुजरात स्मैशर्स के मालिक मौलिक शाह और गैबिट के फाउंडर गौरव गुप्ता ने शिरकत की। इन सभी ने भारत में पिकलबॉल की बढ़ती लोकप्रियता और भविष्य को लेकर अपने विचार रखे। PWR के डायरेक्टर आदित्य खन्ना ने मॉडरेटर की भूमिका अदा की। एक सुर में सभी का मानना था कि भारत में यह खेल तेजी से लोकप्रिय होगा, लेकिन इसके लिए जमीनी स्तर पर इन्फ्रास्टक्चर के निर्माण पर काम करने की जरूरत है। इसके बाद ही पिकलबॉल भारत में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करके इस खेल की वैश्विक ताकत भी बनेगा। अगर ओलंपिक में पिकलबॉल को जगह मिली तो भारत निश्चित तौर पर गोल्ड मेडल का सबसे बड़ा दावेदार होगा।

भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, बच्चों के लिए बना रहे हैं राह

पिकलबॉल लीग एशिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ प्रणव कोहली ने कहा, मुझे भरोसा है कि पिकलबॉल भविष्य में भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाले खेल बनेगा। खेलों ने अपनी समावेशी प्रवृति से यह प्रूव किया है कि वो लिंग, शारीरिक बनावट, उम्र किसी भी तरह का भेद नहीं करते। यही चीज हम पीडब्लूआर लीग और सीरीज में लाना चाहते हैं। हम 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए रास्ता तैयार करना चाहते हैं जिससे कि वो आगे बढ़ सकें और इसमें करियर बना सकें। हमारे साथ टाइम्स ग्रुप जुड़ा है और उन्होंने इस खेल को जो एक्सपोजर दिया है वो बहुत बड़ा है। पिछले छह महीने में इस खेल का स्वरूप बढ़ा है। ऐसा प्रमोशन और सभी के सहयोग की वजह से हो सका। मेरा मानना है कि भविष्य में यह और तरक्की करेगा और भारत में सर्वाधिक खेला जाने वाला स्पोर्ट्स बनेगा।

होना चाहिए इन्फ्रास्टक्चर पर काम

गोवा में इन दिनों रह रहे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने पिकलबॉल के भारत में हो रहे विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए कहा, एक क्रिकेटर के रूप में मैं भारत का दौरा 1993 से कर रहा हूं। उसके बाद साल 2009 से आईपीएल में बतौर कोच जुड़ने के बाद से भारत आ रहा हूं। यह दो तरह के क्रिकेट की कहानी है। पिकलबॉल जैसा खेल मुझे इसलिए उत्साहित करता है, शुरुआत में थोड़ा-बहुत विरोध हो सकता है, लेकिन यहां के लोगों की संख्या एक बड़ा एडवांटेज है। जैसे-जैसे लोग इसे अपनाएंगे यह खेल आइसोलेटेड इनवायरमेंट से बाहर निकलकर बहुत जल्दी अखिल भारतीय रूप ले लेगा।

End Of Feed