वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2029 की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा भारत

भारत 2029 में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगी। इसके लिए भारत बोली लगाने को तैयार है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने एएफआई की वार्षिक आम सभा की बैठक के बाद पीटीआई से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

नीरज चोपड़ा (साभार-X)

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि 2027 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए बोली लगाने की अपनी पहले की योजना से हटते हुए राष्ट्रीय महासंघ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 2029 सत्र की मेजबानी के अधिकार के लिए बोली लगाने को तैयार है।

संबंधित खबरें

एएफआई पहले 2027 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी के अधिकार के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहा था, लेकिन अब पता चला है कि उसने योजना छोड़ दी है और इसके बजाय वह 2029 सत्र की मेजबानी करना चाहता है।

संबंधित खबरें

एएफआई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज ने एएफआई की वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हां, हम 2029 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए बोली लगाने में रुचि रखते हैं।’’ लंबी कूद की इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ भारत ने 2036 ओलंपिक और 2030 युवा ओलंपिक की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है। ऐसे में यह बहुत अच्छा होगा अगर हम 2029 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर सकें।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed