Olympics 2036: ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की दमदार तैयारी, गुजरात में 6 हजार करोड़ खर्च करेगी नई कंपनी
Olympics 2036: भारत में ओलंपिक खेल देखने का सपना देख रहे करोड़ों भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ओलंपिक 2036 के लिए गुजरात की एक कंपनी ने 6 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बनाया है।
ओलंपिक 2036 (फोटो- Twitter)
Olympics 2036: ओलंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुजरात सरकार ने एक अलग कंपनी बनाई है और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए छह खेल परिसरों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत को मेजबानी मिलने का ऐलान होने से पहले ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
राज्य सरकार की फर्म के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया है कि समर्पित इकाई, 'गुजरात ओलंपिक प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड' का गठन लगभग तीन महीने पहले हुआ था और एक बोर्ड बैठक पहले ही हो चुकी है।
वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में हुआ ऐलान
कंपनी ने वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो 2024 में अपना पवेलियन लगाया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कंपनी मुख्य रूप से अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के आसपास लगभग 350 एकड़ क्षेत्र के विकास की देखभाल करेगी।
6 हजार करोड़ होंगे खर्च
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया है कि "प्रधानमंत्री मोदी के देश में ओलंपिक की मेजबानी के सपने को साकार करने के लिए, हमने मोटेरा और आसपास के क्षेत्रों में 350 एकड़ में फैले सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव को विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। पहले चयनित एक डिजाइन फर्म द्वारा प्रस्तुत योजना के अनुसार खुली बोली के माध्यम से 350 एकड़ क्षेत्र में छह खेल परिसरों का निर्माण किया जाएगा।इसकी लागत 6 हजार करोड़ रहेगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited