Olympics 2036: ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की दमदार तैयारी, गुजरात में 6 हजार करोड़ खर्च करेगी नई कंपनी

Olympics 2036: भारत में ओलंपिक खेल देखने का सपना देख रहे करोड़ों भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ओलंपिक 2036 के लिए गुजरात की एक कंपनी ने 6 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बनाया है।

ओलंपिक 2036 (फोटो- Twitter)

Olympics 2036: ओलंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुजरात सरकार ने एक अलग कंपनी बनाई है और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए छह खेल परिसरों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत को मेजबानी मिलने का ऐलान होने से पहले ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

राज्य सरकार की फर्म के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया है कि समर्पित इकाई, 'गुजरात ओलंपिक प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड' का गठन लगभग तीन महीने पहले हुआ था और एक बोर्ड बैठक पहले ही हो चुकी है।

वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में हुआ ऐलान

कंपनी ने वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो 2024 में अपना पवेलियन लगाया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कंपनी मुख्य रूप से अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के आसपास लगभग 350 एकड़ क्षेत्र के विकास की देखभाल करेगी।

End Of Feed