SAFF Under-20 Championship: भारत को सेमीफाइनल में मिली हार, इस टीम ने पेनल्टी शूट आउट में दी शिकस्त
SAFF Under 20 Championship 2024 Semi Final: सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-20 फुटबॉल टीम को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारत को बांग्लादेश से पेनल्टी शूटआउट में हार मिली। इसी हार के साथ टीम खिताबी मुकाबले की रेस से बाहर हो गई।
मैच के दौरान भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी। (फोटो- Indian Football Team X)
SAFF Under 20 Championship 2024 Semi Final: भारत की अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में पेनल्टी शूट आउट में 3-4 की हार के साथ सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप से बाहर हो गई। निर्धारित समय के बाद मुकाबला 1-1 से बराबर था। बुधवार को होने वाले फाइनल में बांग्लादेश की भिड़ंत मेजबान नेपाल से होगी। पेनल्टी शूट आउट में बांग्लादेश के स्थानापन्न गोलकीपर मोहम्मद आसिफ ने भारत के दो प्रयासों को नाकाम करके गत चैंपियन टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया।
दोनों टीमों मजबूत रक्षात्मक खेल दिखाया लेकिन अंत में पेनल्टी शूट आउट में आसिफ का शानदार प्रदर्शन दोनों टीम के बीच का अंतर साबित हुआ। बांग्लादेश को 36वें मिनट में असदुल इस्लाम साकिब ने बढ़त दिलाई जबकि भारत ने 74वें मिनट में कप्तान रिकी मैतेई हाओबम के गोल से बराबरी हासिल कर ली। निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया।
शूट आउट में भारत की शुरुआत खराब रही जब आसिफ ने थंगलालसोन गंगटे का शॉट रोक दिया। परमवीर, गवगवमसार गोयारी और मनजोत परमार ने इसके बाद गोल किए लेकिन बांग्लादेश के गोलकीपर ने आकाश तिर्की के अंतिम प्रयास को भी नाकाम कर दिया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद पियास अहमद नोवा, मोइनुल इस्लाम मोईन, शकील अहद टोपु और अशरफुल हक आसिफ ने शुरुआती चारों प्रयास में गोल किए।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited