India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी

इंडिया ओपन बैडमिंटन में शुक्रवार को पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं चिराग सात्विक की जोड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

satwik sairaj rankireddy and chirag shetty

सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शुक्रवार को इंडिया ओपन सुपर 750 के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पेरिस कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हारकर बाहर हो गईं जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीद कायम रखी।

सेमीफाइनल में पहुंची चिराग सात्विक की जोड़ी

2022 की चैम्पियन सात्विक और चिराग की जोड़ी ने कोरिया के जिन योंग और कांग मिन ह्यु की जोड़ी को महज 41 मिनट में 21-10, 21-17 से हरा दिया। इस जोड़ी का यह टूर पर लगातार तीसरा सेमीफाइनल है। यह जोड़ी पिछले साल चाइना मास्टर्स और मलेशिया सुपर 1000 के अंतिम चार में पहुंची थी।

जीत के करीब पहुंचने के बाद हार दुखद

इससे पहले पूर्व चैंपियन सिंधू ने शुरुआती एकतरफा गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लड़खड़ा गईं और 62 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 9-21, 21-19, 17-21 से पराजित हो गईं। सिंधू ने संवाददाताओं से कहा, 'यह निश्चित रूप से दुखद है कि इतनी कड़े मुकाबले के बाद मैं तीसरे सेट में हार गई। लेकिन मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होता है। मुझे निश्चित रूप से मजबूत वापसी करनी थी लेकिन उस समय कोई भी उस अंक को हासिल कर सकता था या इसे गंवा सकता था। मैच में लंबी रैलियां थीं। मुझे और अधिक निरंतर होना होगा। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है।'पुरुष एकल में भारत की एकमात्र उम्मीद किरण जॉर्ज थे लेकिन उन्हें चीन के होंग यांग वेंग से 13-21, 19-21 से हार मिली।

चिराग सात्विक ने शुरुआत में ही बनाया दबदबा

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मैच की शुरुआत जबरदस्त रैली से की और फिर उन्होंने पूरी तरह से दबदबा बना लिया। भारतीयों ने रैलियों को छोटा रखा, लगातार हमले किए और क्रिस-क्रॉस नेट प्ले किया, जिससे ब्रेक तक 11-3 की बढ़त हो गई। भारतीय लगातार आगे बढ़ते रहे और 18-8 की बढ़त हासिल कर ली। सात्विक और चिराग ने जल्द ही दो और स्मैश के साथ 11 गेम प्वाइंट हासिल कर पहला गेम अपने नाम कर लिया।

कोरियाई जोड़ी को नहीं दिया कोई मौका

दूसरे गेम में जिन और कांग ने शुरुआत में 4-3 की मामूली बढ़त हासिल की, लेकिन यह ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही। भारतीयों ने लगातार शॉट्स से स्कोर 9-4 कर दिया और फिर सात्विक के ‘डाउन-द-लाइन’ स्मैश के बाद ब्रेक तक पांच अंक की बढ़त बना ली। कोरियाई खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए स्कोर 13-15 किया और 37 शॉट की रैली जीतकर स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया। हालांकि चिराग ने जोरदार स्मैश लगाकर उनकी वापसी उम्मीद को खत्म कर दिया। कोरियाई खिलाड़ियों की नेट पर गलती के कारण सात्विक और चिराग ने तीन मैच प्वाइंट हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

पहला गेम जीतने के बाद सिंधू ने गंवाया दूसरा

इससे पहले महिला एकल में तुनजुंग ने अपने शानदार ड्रॉप शॉट का अच्छा इस्तेमाल करते हुए शुरुआत में दबदबा बनाया और ब्रेक के समय 11-4 की बढ़त हासिल कर ली। सिंधू को अपने स्ट्रोक्स से जूझना पड़ा इसलिए यह गेम बहुत जल्दी खत्म हो गया। दूसरे गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने 6-2 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन सिंधू ने वापसी की और स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया। तुनजुंग के वाइड शॉट ने सिंधू को ब्रेक के समय एक अंक की बढ़त दिला दी। सिंधू आक्रामक खेल से 14-10 तक पहुंच गईं लेकिन तुनजुंग ने वापसी की और स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया। सिंधू ने संयम बनाये रखते हुए दो गेम प्वाइंट हासिल किए और इसे 21-19 से अपने नाम कर लिया।

निर्णायक गेम में सिंधू नहीं दर्ज कर पाईं जीत

निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने जोरदार रैलियां खेलीं लेकिन तुनजुंग ने 10-8 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि सिंधू ने ब्रेक के तुरंत बाद अंतर कम किया और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा। पर तुनजुंग 17-14 पर पहुंच गई। लेकिन सिंधू ड्रॉप और नेट शॉट से बराबरी पर पहुंच गईं। तुनजुंग ने फिर तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और सिंधू के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद क्रॉस-कोर्ट विनर के साथ मैच जीत लिया।

किरण जॉर्ज को मिली निराशाजनक हार

किरण ने इससे पहले अपने प्रतिद्वंद्वी वेंग को हराया था और उन्हें इसी प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन वेंग पूरी तैयार के साथ आये थे और उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को खतरा नहीं बनने दिया। उन्होंने 7-6 की बढ़त को ब्रेक तक 11-6 कर दिया। किरण ने इस अंतर को कम किया लेकिन वेंग ने लगातार छह अंक जुटाकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे में वेंग 6-2 से आगे हो गये और इसे 10-7 कर दिया। किरण ने वापसी कर स्कोर 11-11 से बराबर किया और वेंग की दो गलती से यह भारतीय 16-14 से बढ़त बनाने में सफल रहा। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए इसे अपने नाम कर मैच जीत लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited