India Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और किरण, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी बढ़ी आगे

भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू और किरण इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। वहीं सात्विक-चिराग की जोड़ी भी अगले राउंड में पहुंच गई है।

PV Sindhu

पीवी सिंधू

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने गुरुवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष एकल में किरण जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उम्मीद बनाये रखी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की खिताब की दावेदार जोड़ी ने भी शुरुआती गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को 20-22, 21-14, 21-16 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

सिंधू ने जापानी खिलाड़ी को दी मात

चिराग ने कहा,'हम आसान गलतियों को नियंत्रित करके गति बढ़ा सकते हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि हम पहले गेम में काफी आराम से आगे बढ़ रहे थे लेकिन खुश हूं कि हम ऐसा कर पाए। मुकाबला थका देने वाला था, फिर भी हम जीतने में सफल रहे।' सिंधू ने जापान की 46वें नंबर की खिलाड़ी मनामी सुइजू को 21-15, 21-13 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू अब पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी।

किरण ने दी एलेक्स लैनियर को मात

वहीं पुरुष वर्ग में किरण ने शानदार वापसी करते हुए छह गेम प्वाइंट बचाकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एलेक्स लैनियर को 22-20, 21-13 से हराया। किरण अगले दौर में चीन के खिलाड़ी हांग यांग वेंग से भिड़ेंगे। अन्य नतीजों में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी को हिरोकी मिडोरिकावा और नात्सु साइतो की आठवीं वरीय जोड़ी से 18-21, 17-21 से हार गई। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा तथा रूतुपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा और मिश्रित युगल में असिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश की जोड़ी भी दूसरे दौर में बाहर हो गईं।

शुरुआत में पिछड़ने के बाद एलेक्स ने हासिल की जीत

किरण एलेक्स के खिलाफ मैच में 1-6 से पिछड़ रहे थे। लेकिन फ्रांसीसी खिलाड़ी की कई सहज गलतियों ने भारतीय खिलाड़ी को वापसी करने का मौका दिया। एलेक्स के शानदार स्मैश के बावजूद किरण डटे रहे और ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की। किरण ने 14-20 से पिछड़ने के बाद छह गेम प्वाइंट बचाए और फिर शुरुआती गेम जीत लिया। दूसरे गेम में किरण ने संघर्ष के बाद 14-11 से बढ़त बनाई। एलेक्स के स्मैश वाइड गए जबकि किरण ने हर मौके का फायदा उठाया। किरण ने 19-13 की बढ़त हासिल की और प्रतिद्वंद्वी की कुछ नेट गलतियों से भारतीय खिलाड़ी मैच जीत लिया। मैच के बाद किरण ने कहा,'मैं एक बार में एक अंक पर ध्यान लगाये था। मैं बढ़त के बारे में नहीं सोच रहा था। इससे मुझे पहला गेम जीतने में मदद मिली। मैंने बस संयम बनाये रखा। अब ध्यान अगले मैच पर लगा है।'

सिंधू ने लगातार बनाए रखी बढ़त

वहीं महिला एकल में सिंधू ने शानदार शुरुआत की और वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी। हालांकि सुइजू ने थोड़े समय के लिए अंतर को 11-13 और 13-14 तक कम कर दिया लेकिन सिंधू हमेशा बढ़त बनाये रहीं। भारतीय खिलाड़ी जल्द ही 20-14 से आगे हो गई और सुइजू के नेट में हिट करने पर सिंधू ने गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधू ने 5-0 की बढ़त बना ली और ब्रेक तक वह 11-2 से आगे थीं। इसके बाद सुइजू के पास भारतीय खिलाड़ी के दबाव का कोई जवाब नहीं था। सिंधू ने कहा,'एक ब्रेक के बाद आज मुझे अपने खेल में जो सबसे अच्छी चीज लगी, वह मेरी फुर्ती और मेरे आक्रामक शॉट्स जो अच्छे थे। मुझे आगे किसी भी चीज के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि मैच मुश्किल होते जायेंगे।'

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे विक्टर एक्सेलसन

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता विक्टर एक्सेलसन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन को 21-11, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू ने एक अन्य मैच में छठी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नाराओका को 21-12, 24-22 से हराया। पिछले चरण के उपविजेता हांगकांग के ली चेउक यियू ने एक घंटे 16 मिनट में टोमा जूनियर पोपोव को 14-21, 21-18, 22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलंपिक चैंपियन आन से-यंग ने थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-15 21-8 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited