India Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और किरण, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी बढ़ी आगे

भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू और किरण इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। वहीं सात्विक-चिराग की जोड़ी भी अगले राउंड में पहुंच गई है।

पीवी सिंधू

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने गुरुवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष एकल में किरण जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उम्मीद बनाये रखी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की खिताब की दावेदार जोड़ी ने भी शुरुआती गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को 20-22, 21-14, 21-16 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

सिंधू ने जापानी खिलाड़ी को दी मात

चिराग ने कहा,'हम आसान गलतियों को नियंत्रित करके गति बढ़ा सकते हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि हम पहले गेम में काफी आराम से आगे बढ़ रहे थे लेकिन खुश हूं कि हम ऐसा कर पाए। मुकाबला थका देने वाला था, फिर भी हम जीतने में सफल रहे।' सिंधू ने जापान की 46वें नंबर की खिलाड़ी मनामी सुइजू को 21-15, 21-13 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू अब पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी।

किरण ने दी एलेक्स लैनियर को मात

वहीं पुरुष वर्ग में किरण ने शानदार वापसी करते हुए छह गेम प्वाइंट बचाकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एलेक्स लैनियर को 22-20, 21-13 से हराया। किरण अगले दौर में चीन के खिलाड़ी हांग यांग वेंग से भिड़ेंगे। अन्य नतीजों में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी को हिरोकी मिडोरिकावा और नात्सु साइतो की आठवीं वरीय जोड़ी से 18-21, 17-21 से हार गई। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा तथा रूतुपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा और मिश्रित युगल में असिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश की जोड़ी भी दूसरे दौर में बाहर हो गईं।

End Of Feed