India vs Syria AFC Asian Cup 2024: सीरिया से हारकर एएफसी एशियन कप से बाहर हुआ भारत
India vs Syria AFC Asian Cup 2024: कतर में लगातार तीसरा मुकाबला हारकर भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी एशियन कप 2024 से बाह हो गई है। इस मुकाबले को सीरिया ने 1-0 से अपने नाम किया। सब्सिट्यूट खिलाड़ी उमर खरबिन ने 76वें मिनट में गोल दागा।
भारत बनाम सीरिया फुटबॉल मैच (साभार-AFC Asian Cup)
भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0-1 से हारकर एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई। स्थानापन्न खिलाड़ी उमर खरबिन ने 76वें मिनट में गोल दागकर सीरिया को नॉकआउट की दौड़ में बनाये रखा हैं। भारत चार टीमों के ग्रुप बी में तीनों मैच हारकर और एक भी गोल किये बिना आखिरी स्थान पर रहा। भारत इससे पहले भी 1984, 2011 और 2019 में नॉकआउट में जगह नहीं बना सका था । भारत 1964 में उपविजेता रहा था जब सिर्फ चार टीमों ने इसमें भाग लिया था।
यह मैच करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी एशियाई कप भी था जो 2011 और 2019 में भी खेल चुके हें । छेत्री ने दोनों बार दो दो गोल किये थे। कोच इगोर स्टिमक की भारतीय टीम एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करके लौटेगी । भारत ने 2019 में थाईलैंड के खिलाफ एक मैच 4 . 1 से जीता था लेकिन इस बार उसकी झोली में एक भी अंक नहीं आया।
भारत को आस्ट्रेलिया ने 2 . 0 और उजबेकिस्तान ने 3 . 0 से हराया। मैच के शुरूआती मिनटों में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और महेश नाओरेम तथा लालियांजुआला छांगटे ने कुछ अच्छे मूव बनाये लेकिन गोल नहीं कर सके । पहले हाफ के आखिर तक सीरियाई टीम ने लय पकड़ ली और भारत को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया।
मैच के सातवें मिनट में पाब्लो साबाग ने कॉर्नर किक पर हेडर लगाया जिसे गोललाइन पर गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने बचा लिया । इसके बाद इब्राहिम हेसार का निशाना चूका लेकिन रिबाउंड पर सीरियाई खिलाड़ी एजेकील हैम के शॉट को शुभाशीष बोस ने मुस्तैदी से बचाया।
पहले हाफ के अतिरिक्त समय में छेत्री ने दूर से एक शॉट लगाया लेकिन निशाना सही नहीं था । भारत ने पहले हाफ में तीन बार हमले बोले जबकि सीरिया ने एक दर्जन हमले गोल पर किये। दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को झटका लगा जब अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को चोट के कारण बाहर जाना पड़ा और निखिल पुजारी ने उनकी जगह ली । महेश नाओरेम को उदांता सिंह की जगह उतारा गया। कोच स्टिमक ने 65वें मिनट में सहल अब्दुल समाद को टूर्नामेंट में पहला मौका दिया । आखिरी 20 मिनट बाकी रहते सीरिया ने जमकर हमले बोले और खरिबिन ने गोल करके टीम को बढत दिला दी जो आखिर तक बनी रही ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
BGT में हार के बाद अजीत अगरकर से मिलेंगे BCCI सचिव, रोहित के भविष्य पर हो सकती है चर्चा
कंगाली में आटा गीला, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
PSL की फिर हुई फजीहत, ECB ने अभी तक नहीं दी मंजूरी, स्मिथ और विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को BCCI देगा इस टी20 लीग में खेलने की छूट
'हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो..' रोहित-कोहली के भविष्य पर गावस्कर का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited