भारत को 2034 विश्व कप के कुछ मैचों की मेजबानी के बारे में सोचना चाहिए: AIFF
भारतीय फुटबॉल संघ ने 2034 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सऊदी अरब 2034 विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाला एकमात्र देश है। इसलिए भारत की ओर से AIFF चाहता है कि कुछ मैचों की मेजबानी अपने देशों में भी हो।
भारतीय फुटबॉल टीम
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के आंतरिक सर्कुलर के अनुसार देश में फुटबॉल की संचालन संस्था सऊदी अरब में होने वाले 2024 फीफा विश्व कप के कुछ मैचों की मेजबानी की योजना पर विचार कर रही है। पिछले महीने फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने 31 अक्टूबर की समय सीमा समाप्त होने के बाद पुष्टि की थी कि सऊदी अरब 2034 विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाला एकमात्र देश है।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की 18 अक्टूबर को हुई आपात कांग्रेस में सऊदी अरब की दावेदारी का समर्थन किया गया था। भारत ने भी इस कदम का समर्थऩ किया था।
पता चला है कि एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कार्यकारी समिति के सदस्यों से कहा है कि भारत को 2034 विश्व कप के कुछ मुकाबलों की मेजबानी के बारे में सोचना चाहिए।
विश्व कप 2034 में 48 टीम हिस्सा लेंगी और इसमें 104 मैच खेले जाएंगे। विचार यह है कि इनमें से लगभग 10 मैच का आयोजन भारत में कराया जा सकता है। एआईएफएफ की नौ नवंबर को हुई कार्यकारी समिति की बैठक के ‘ड्राफ्ट मिनट’ के अनुसार, ‘‘अध्यक्ष ने सभा को बताया कि भारत को 2034 में विश्व कप का सह मेजबान बनने की योजना पर काम करना चाहिए या इस बारे में सोचना चाहिए।’’
विश्व कप 2030 का आयोजन तीन महाद्वीप (अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका) में कराने का फैसला करने के बाद फीफा ने 2034 विश्व कप की मेजबानी की पात्रता को एशिया या ओसियाना तक सीमित कर दिया था। सऊदी अरब 2027 में एएफसी एशियाई कप की मेजबानी भी करेगी क्योंकि भारत इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता की मेजबानी की बोली से पीछे हट गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited