भारत को 2034 विश्व कप के कुछ मैचों की मेजबानी के बारे में सोचना चाहिए: AIFF

भारतीय फुटबॉल संघ ने 2034 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सऊदी अरब 2034 विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाला एकमात्र देश है। इसलिए भारत की ओर से AIFF चाहता है कि कुछ मैचों की मेजबानी अपने देशों में भी हो।

भारतीय फुटबॉल टीम

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के आंतरिक सर्कुलर के अनुसार देश में फुटबॉल की संचालन संस्था सऊदी अरब में होने वाले 2024 फीफा विश्व कप के कुछ मैचों की मेजबानी की योजना पर विचार कर रही है। पिछले महीने फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने 31 अक्टूबर की समय सीमा समाप्त होने के बाद पुष्टि की थी कि सऊदी अरब 2034 विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाला एकमात्र देश है।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की 18 अक्टूबर को हुई आपात कांग्रेस में सऊदी अरब की दावेदारी का समर्थन किया गया था। भारत ने भी इस कदम का समर्थऩ किया था।

पता चला है कि एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कार्यकारी समिति के सदस्यों से कहा है कि भारत को 2034 विश्व कप के कुछ मुकाबलों की मेजबानी के बारे में सोचना चाहिए।

End Of Feed