Intercontinental Cup Final: इंटरकांटिनेंटल कप का खिताबी मुकाबला कल, भारत का सामना होगा इस टीम से

Intercontinental Cup Final:ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले जा रहे इंटरकांटिनेंटल कप का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला कलिंगा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना लेबनान से होगा। इस मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी मजबूत दिख रहा है।

Intercontinental Cup Final

खिताबी मुकाबले से पहले हाथ मिलते भारत और लेबनान के खिलाड़ी। (फोटो- ओडिशा स्पोर्ट्स के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Intercontinental Cup Final: भारतीय फुटबॉल टीम इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में रविवार को जब लेबनान के खिलाफ मैदान में उतरेगी उसके सामने 2018 की सफलता को दोहराने की चुनौती होगी। यह मुकाबला इस लिए भी रोमांचक होगा, क्योंकि भारतीय कोच इगोर स्टिमक और लेबनान के उनके समकक्ष अलेक्जेंडर इलिक स्पेन के क्लब सिडिज सीएफ के लिए 1994 में एक साथ खेल चुके हैं। दोनों एक दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन स्टिमक चाहेंगे कि फाइनल में उनकी टीम लेबनान के खिलाफ राउंड रोबिन मैच के दौरान की गयी गलतियों को ना दोहराये। गुरुवार को खेले गये इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास गोल करने के दो आसान मौके थे लेकिन टीम इसे भुनाने में नाकाम रही थी।

Ashes 2023: डेविड वॉर्नर का इस गेंदबाज के सामने हो जाती है सिट्टी-पिट्टी गुम, देखें ऐसा है उनका रिकॉर्ड

अनिरुद्ध थापा इस मैच के चौथे मिनट में आसान मौके पर चूक गए थे। यही चीज दिग्गज सुनील छेत्री के साथ भी हुई। क्रोएशिया के इस कोच ने मंगोलिया, वानुआतु और लेबनान के खिलाफ अब तक के सभी तीन मैचों में टीम में बड़ा बदलाव किया और उनकी इस तरह की रणनीति खिताबी मुकाबले में भी आश्चर्यचकित कर सकती है। भारत ने 2018 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में कीनिया को 2-0 से हराकर खिताब जीता था लेकिन 2019 में इसके अगले सत्र में टीम चौथे और अंतिम स्थान पर रही थी। मंगोलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद वानुआतु को छेत्री के गोल के दम पर 1-0 ये हराया था।

कोच ने लेबनान के खिलाफ मैच में 10 बदलाव किए, जिसमें गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और छेत्री को शुरुआती एकादश में जगह नहीं मिली। डिफेंडर संदेश झिंगन ने लेबनान के खिलाफ छेत्री की अनुपस्थिति में कप्तानी का दारोमदार संभाला। फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर स्टिमक ने कहा, ‘पिछले मैच में हम गोल नहीं कर सके थे लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है। मुझे नहीं लगता कि हमें चीजों को बदलने की जरूरत है। हमें अधिक गति और ऊर्जा वाले खिलाड़ियों की आवश्यकता है, जो लेबनान द्वारा खेले जाने वाले शारीरिक खेल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।’ फ्रांस में 1998 में खेले गए विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशियाई टीम के सदस्य रहे स्टिमक ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को एक ही संदेश दिया है कि शांत और एकाग्र रहें। अपनी नजर गेंद पर रखें और सुनिश्चित करें कि मौकों को गोल में बदला जाए।’ उन्होंने कहा कि टीम के लिए एकमात्र चिंता की बात इशान पंडिता का चोटिल होना है। पंडिता को वानुआतु के खिलाफ मैच में जांघ पर चोट लग गयी थी। यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited