Sunil Chhetri Special Match: ऐतिहासिक मुकाबले से पहले सुनील छेत्री का हुआ सम्मान, गोल दागकर मौके को बनाया यादगार

IND vs AFG Match, Sunil Chhetri Special Match: गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री का सम्मान किया गया। वे अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 150वां मैच खेलने उतरे। वे अफगानिस्तान के खिलाफ गोल दागने में भी सफल रहे। इस मुकाबले में भारत को अफगानिस्तान से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

सुनील छेत्री। (फोटो- Sunil Chhetri Twitter)

IND vs AFG Match, Sunil Chhetri Special Match: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री को मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सम्मानित किया। छेत्री ने 37वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके इस मौके को यादगार बना दिया जो उनका 94वां अंतरराष्ट्रीय गोल था। इससे वह गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

छेत्री के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है। यह 39 वर्षीय खिलाड़ी भारत के लिए अपने पहले, 25वें, 50वें, 75वें, 100वें, 125वें और मंगलवार को 150वें मैच में कम से कम एक गोल कर चुका है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे, असम फुटबॉल संघ के सचिव संगरंग ब्रह्मा, एआईएफएफ तकनीकी समिति के अध्यक्ष आई एम विजयन उन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे जिन्होंने इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान छेत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

छेत्री ने पहली बार राष्ट्रीय टीम की सीनियर जर्सी 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ एक मैत्री मैच के दौरान पहनी थी। इस 1-1 से ड्रा मुकाबले में उन्होंने भारत के लिये गोल दागा था। तब से छेत्री राष्ट्रीय टीम के लिए 149 मैच में रिकॉर्ड 93 गोल दागे थे।

End Of Feed